Karwa Chauth 2020: बॉलीवुड सेलेब्स ने इस बार खास अंदाज में मनाया करवा चौथ, देखें तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ | 05 Nov 2020 02:26 AM (IST)
बॉलीवुड सेलेब्स इस बार खास अंदाज में करवा चौथ मनाते नजर आए. कई सेलेब्स ने करवा चौथ के व्रत की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की.
देशभर में करवा चौथ मनाया गया. इस त्योहार को बॉलीवुड सेलेब्स इस बार अलग अंदाज में मनाते नजर आये. कई सेलेब्स ने अपने करवा चौथ के व्रत की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की हैं. वहीं, अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने हर साल की तरह इस साल भी अपने घर पर कई बड़े सितारों को बुलाया . इस मौके पर शिल्पा शेट्टी, महिप कपूर, नीलिमा और भावना पांडे आदि उनके घर पहुंचे. अनीता कपूर ने अपने घर पर करवा चौथ की पूजा रखी, जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुये. करवा चौथ पर शिल्पा शेट्टी लाल साड़ी में नजर आईं. लाल साड़ी में शिल्पा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. रवीना टंडन भी हर साल की तरह इस बार भी करवा चौथ सेलिब्रेट किया. रवीना मोबाइल फोन से पति के दर्शन कर व्रत खोला. इसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. कैंसर से जूझ चुकीं सोनाली बेंद्रे ने भी पति गोल्डी बहल के साथ करवाचौथ के मौके पर यह तस्वीर शेयर की. महिप कपूर इंस्टाग्राम पर करवाचौथ की पोस्ट शेयर की है जिसमें संजय कपूर भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. वहीं , अनिल कपूर अपने घर पर हुये करवा चौथ के सेलिब्रेशन में मास्क पहने इस अंदाज में नजर आये. यह भी पढ़ें-पहले करवा चौथ पर Neha Kakkar ने अपने पति Rohanpreet Singh के साथ किया इस अंदाज में डांसBigg Boss 14 को मिला घर का दूसरा नया कैप्टन, पवित्रा को हरा कर जैस्मिन ने मारी बाजी