फिल्मी दुनिया के सितारे अक्सर मुंबई के ट्रेफिक के चलते इवेंट्स को मिस करते या सेट्स पर लेट पहुंचते नजर आते हैं. हाल ही में आईफा अवॉर्ड्स की ओर से आयोजित एक इवेंट में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को कैटरीना कैफ के पैर छूने पड़ गए. लेकिन कार्तिक को ऐसा करना क्यों पड़ा? हम आपको बताते हैं असल में बुधवार को आईफा की ओर से आयोजित इवेंट में कैटरीना कैफ पहले पहुंच गई और वहां उन्हें कार्तिक आर्यन का इंतजार करना पड़ा.


इवेंट पर लेट पहुंचने को लेकर कैटरीना ने कार्तिक की क्लास लगा दी. बस फिर क्या था कैटरीना की क्लास के बाद कार्तिक को उनसे लेट आने के लिए माफी मांगनी पड़ी और इस दौरान उन्होंने उनके पैर तक छू लिए.

आप भी देखें ये वायरल VIDEO




वहीं, अगर आईफा अवॉर्ड्स की बात करें तो अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस बार आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर 'गली बॉय' को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में कटरीना और कार्तिक ने मंच पर अपने डांस की एक छोटी सी झलक भी दिखाई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीया मिर्जा भी मौजूद थीं. कटरीना, कार्तिक और दीया ने आईफा अवॉर्ड्स के आमंत्रण पत्रों का विमोचन किया.

वहीं इस बार शाहरुख खान, रितिक रोशन, जैकलीन फर्नांडीज़, करीना कपूर और कैटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन जैसे तमाम बड़े सितारे अपने परफॉर्मेंस से अपने फैन्स को लुभाने की कोशिश करते नजर आएंगे.