नई दिल्ली: स्टार्स अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के कारण लाइमलाइट में रहते हैं. कुछ ऐसा ही इन दिनों अभिनेता कार्तिक आर्यन के सथ हो रहा है. कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कार्तिक और अनन्या पांडे की डेटिंग की खबरों से फिल्मी गलियारा पटा हुआ है लेकिन इस बार कार्तिक ने ही कुछ ऐसी हरकत कर दी जिससे उनके और अनन्या के रिलेशन को लेकर उनके फैंस के मन में सवाल पनप रहे हैं.

शनिवार रात कार्कित आर्यन और अनन्या पांडे को डिनर डेट में स्पॉट किया गया. इस दौरान कार्तिक आर्यन अपना मुंह छिपाते हुए नजर आए. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ डिनर के लिए गए थे. इस दौरान फोटोग्राफर्स को देख कार्तिक ने अपना मुंह छिपा लिया. दरअसल, कार्तिक नई फिल्म में अपने लुक के कारण चेहरा छिपा रहे थे. इस दौरान उनके साथ प्रोड्यूसर जूनो चोपड़ा भी थे. कार्तिक ने जस्टिन बीबर टी-शर्ट पहनी हुई थी. कार्तिक फोटोग्राफर्स को इग्नोर करते हुए नजर आ रहे थे.

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे 1978 में आई फिल्म पति-पत्नी और वो के रिमेक में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा दोनों के डेटिंग की खबरें भी सुर्खियों में हैं. अनन्या के साथ साथ कार्तिक सारा अली खान के कारण भी काफी सुर्खियों में रहे हैं. सारा कई इंटरव्यू में उन्हें अपना क्रश कह चुकी हैं. हालांकि, सारा ने हाल ही में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में भी हिंट दिया था कि कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे डेट कर रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन फिल्म लुका-छिपी में नजर आएंगे. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट कृति सेनन होंगी. ये फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी. वहीं, चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू करने जा रही हैं.