Kartik Aaryan Video: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के लिए साल 2022 सक्सेसफुल रहा. उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की. 'भूल भुलैया 2' को भूषण कुमार  (Bhushan Kumar) ने अनीस बज्मी, कृष्णा कुमार और मुराद खेतानी के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था. आज यानी 27 नवंबर को भूषण कुमार अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर कार्तिक आर्यन ने उन्हें एक अलग अंदाज में बधाई दी है.


भूषण कुमार को दी जन्मदिन की बधाई


कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह प्रोड्यूसर भूषण कुमार के साथ 'भूल भुलैया 2' के टाइटल ट्रैक पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन काउच पर चढ़कर डांस कर रहे हैं वहीं, भूषण कुमार कार्तिक के डांस स्टेप्स कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों जमकर डांस कर रहे हैं. 






कार्तिक आर्यन ने शेयर किया वीडियो


कार्तिक आर्यन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सबसे खुश प्रोड्यूसर को जन्मदिन की ब्लॉकबस्टर बधाई'. इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. कार्तिक आर्यन के फैंस भूषण कुमार को कमेंट सेक्शन में जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. आधे घंट से भी कम समय में कार्तिक और भूषण कुमार के वीडियो को 78 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.


कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्में


बता दें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'भूल भूलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर 185 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इन दिनों वह अपनी नई फिल्म फ्रेडी (Freddy) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 2 दिसंबर, 2022 से स्ट्रीम होगी. इसके अलावा हाल ही में कार्तिक आर्यन की नई फिल्म शहजादा (Shehzada) का टीजर जारी किया गया था जिसमें वह एक्शन अवतार में दिखाई दिए.


यह भी पढ़ें- Pakistani Girl Dance Video: 'मेरा दिल ये पुकारे आजा...' के बाद पाकिस्तानी गर्ल आयशा का दूसरा वीडियो वायरल, लाखों में मिले व्यूज