Kartik Aaryan on Shah Rukh Khan: कार्तिक आर्यन इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. उनकी फिल्में करोड़ों में कमाती हैं. भूल भुलैया 2 बहुत बड़ी हिट हुई थी. फिल्म को बहुत तारीफ मिली थी. कई एक्टर्स ने इसकी तारीफ की थी. कंगना रनौत ने लोगों को थिएटर तक लाने के लिए कार्तिक की तारीफ की थी. ये 2022 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक थी.

कार्तिक आर्यन की शाहरुख खान ने की तारीफ

अब कार्तिक ने बताया कि शाहरुख खान ने भी उनकी तारीफ की थी. फिल्मफेयर से बातचीत में कार्तिक ने कहा, 'शाहरुख खान बहुत अच्छे इंसान हैं. मैं जब भी उनसे मिलता हूं वो हमेशा मेरी फिल्मों के बारे में बात करते हैं कि उन्होंने देखी. भूल भुलैया 2 की रिलीज के बाद जब हम मिले एक इवेंट में तो उन्होंने पर्सनली मुझे बुलाया और फिल्म की तारीफ की. उन्होंने बताया कि फिल्म देखते हुए उन्होंने कितना एंजॉय किया. जिस तरह से शाहरुख ने मेरे काम की तारीफ की वो उनके दयालु नेचर को दिखाता है.'

जब कार्तिक से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने किसी कलीग की तारीफ की तो इस पर कार्तिक ने कहा कि वो मैसेज करने के मामले में थोड़े से शर्मिले हैं. कार्तिक ने कहा, 'मैं करता हूं लेकिन मैं थोड़ा सा शर्मिला हूं जब किसी को मैसेज करने की बात आती है तो. खासतौर पर जब मेरा उनसे पर्सनल कनेक्शन नहीं है. लेकिन जब मैं मिलता हूं तो मैं हमेशा करता हूं.'

इन फिल्मों में दिखे कार्तिक आर्यन

कार्तिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक ने चंदू चैम्पियन, शहजादा, धमाका, लव आज कल, पति पत्नी और वो, लुका छुपी, सोनू के टीटू की स्वीटी, प्यार का पंचनामा 2 जैसी फिल्मे की हैं. अब वो नागजिला, तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी और अनुराग बसु की अनटाइटल्ड फिल्म में दिखेंगे.

ये भी पढ़ें- स्क्रीन के सामने खोले कपड़े, पैसों के लिए मर्दों के साथ सोई एक्ट्रेस, पिता ने स्कूल में गलत हरकत करते पकड़ा था