Kartik Aaryan Aashiqui 3: म्यूजिकल फिल्म ‘आशिकी’ और ‘आशिकी 2’ दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सुपर सक्सेसफुल रही थी. जहां ‘आशिकी’ में राहुल रॉय ने लीड रोल प्ले किया था तो ‘आशिकी 2’ में आदित्य रॉय कपूर मेन रोल में थे. वहीं फैंस ‘आशिकी 3’ की भी डिमांड कर रहे थे. इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन का नाम लीड एक्टर के तौर पर फाइनल हुआ था. हालांकि बाद में रूमर्स फैल गए कि कार्तिक आर्यन ‘आशिकी 3’ नहीं कर रहे हैं. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक ये महज अफवाह ही है कि क्योकि कार्तिक इस फिल्म की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं.


कार्तिक आर्यन जल्द शुरू करेंगे आशिकी 3 की शूटिंग
ई टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन के ‘आशिकी 3’ ना करने की खबरे महज अफवाह क्योंकि एक्टर इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2023 में शुरू कर देंगे. रिपोर्ट के मुताबिक  प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "'आशिकी 3' का प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है. यह एक काफी बड़ा ब्रांड है और एक विशाल फ्रेंचाइजी है. लेकिन कार्तिक इसे क्यों छोड़ेंगे? उन्होंने न केवल मेकर्स के साथ प्रोजेक्ट की कंफर्मेशन की है बल्कि इसके बारे में पब्लिक डोमेन में भी बात की है."


कार्तिक ने 'आशिकी 3' का मोशन पोस्टर भी किया था शेयर 
बता दें कि कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर 'आशिकी 3' का मोशन पोस्टर भी शेयर किया था और लिखा था, "अब तेरे बिन जी लेंगे हम, जहर जिंदगी का पी लेंगे हम.. आशिकी 3. यह दिल दहला देने आ रही है !! माई फर्स्ट विद बासु दा (अनुराग बसु).”


 






आशिकी 3’ को अनुराग बसु करेंगे डायरेक्ट
‘आशिकी 3’ को भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे और अनुराग बसु इसे डायरेक्ट करेंगे. बसु और कार्तिक के बीच ये पहला कोलैबोरेशन होगा. हालांकि फिल्म की फीमेल लीड अभी फाइनल नहीं हुई है. इन सबके बीच कार्तिक अनुराग बसु के साथ काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. दूसरी ओर अनुराग ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक के बारे में बात करते हुए कहा था, "यह कार्तिक आर्यन के साथ मेरा पहला प्रोजेक्ट होगा  जो अपनी कड़ी मेहनत, डेडिकेशन और काम के प्रति डिटरमिनेशन के लिए जाने जाते हैं और मैं रियली इसके लिए काफी उत्साहित हूं."


फ्रेंचाइजी ‘आशिकी’ की शुरुआत 1990 में हुई थी
फ्रेंचाइजी ‘आशिकी’ की शुरुआत 1990 में हुई थी. इसे टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया था और महेश भट्ट ने इसे डायरेक्ट किया था. टी-सीरीज और विशेष फिल्म्स इसके जॉइंट डिस्ट्रिब्यूटर्स थे. राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने 'आशिकी'  में लीड रोल प्ले किया था. वहीं 2013 में  मोहित सूरी ने आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर को लीड रोल में लेकर 'आशिकी 2' बनाई थी. 'आशिकी 2' को मुकेश भट्ट, महेश भट्ट, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया था.


ये भी पढ़ें:-Watch: कैमरे के सामने पोज देते हुए प्रणाम कर रही थीं Rekha, फिर एक्ट्रेस के साथ हुआ कुछ ऐसा कि हैरान रह गए लोग