Kartik Aaryan Birthday: बॉलीवुड के शहजादा कार्तिक आर्यन आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर फिल्ममेकर करण जौहर ने कार्तिक को एक खास तोहफा दिया है, जिसे सुकर एक्टर के फैंस खुशी से झूम उठेंगे. मतभेद भूलकर करण ने एक्टर के संग एक नई फिल्म की अनाउंसमेंट की है. 


बर्थडे पर Kartik Aaryan को करण जौहर से मिला खास तोहफा
जी हां, करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है. इस खास को पोस्ट को शेयर करते हुए डायरेक्टर ने एक्टर को उनके बर्थडे पर खास तोहफा दिया है. उन्होंने कार्तिक कंग अपनी एक अनटाइटल्ड फिल्म की घोषणा की है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले इस फिल्म को संदीप मोदी डायरेक्ट करने वाले हैं. 



इस पोस्ट को शेयर करते हुए करण ने कार्तिक का बर्थडे विश भी किया है. वह लिखते हैं कि 'जन्मदिन की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं. हमारा साथ इसी तरह से मजबूद होता रहे.'  फिल्म 15 अगस्त साल 2025 को रिलीज होगी.


वहीं, कार्तिक ने करण के बर्थडे पोस्ट पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कमेंट में हार्ट वाली इमोजी शेयर की है. 


कार्तिक ने कटोरी के साथ मनाया अपना बर्थडे
वहीं कार्तिक ने अपने जन्मदिन पर एक खास फोटो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पेट कटोरी के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में केक कट करने से पहले एक्टर हाथ जोड़कर बर्थडे विश मांगते हैं. तो वहीं उनके बगल में बैठा कटोरी केक की तरफ देख रहा है. 



ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में विक्की जैन पर फूटा Ankita Lokhande का गुस्सा, एक्ट्रेस ने पति पर फेंक कर मारी 'चप्पल', घरवालों ने लिए मजे