Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए प्लेन क्रैश हादसे में 241 लोगों की मौत से पूरा देश सदमे में हैं. हर कोई इस दिल दहला देने वाली घटना पर शोक जता रहा है. बॉलीवुड के भी तमाम सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्लेन हादसे पर रिएक्शन दिया है. वहीं अब अमिताभ बच्चन का भी पोस्ट में दर्द छलका है.  

प्लेन क्रैश हादसे से सदमे में अमिताभ बच्चनअमिताभ बच्चन ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश दुर्घटना पर अपनी संवेदना और प्रार्थनाएं व्यक्त की. शुक्रवार दोपहर को,अमिताभ बच्चन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "टी 5410 - हे भगवान! हे भगवान! हे भगवान! स्तब्ध! सुन्न! ईश्वर कृपा! हृदय से प्रार्थनाएं!"

 

सलमान-शाहरुख आमिर ने भी हादसे पर जताया था दुखगुरुवार को हुईएयर इंडिया विमान दुर्घटना पर कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने भी अपना रिएक्शन दिया. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक भावुक संदेश में लिखा था, "अहमदाबाद में दुर्घटना की खबर सुनकर दिल टूट गया... पीड़ितों, उनके परिवारों और सभी प्रभावितों के लिए मेरी प्रार्थनाएं." इस बीच, सलमान खान ने लिखा, "अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ... यात्रियों, चालक दल और सभी प्रभावितों के परिवारों के लिए हार्दिक प्रार्थनाएं."

 

वहीं आमिर खान ने एयर इंडिया दुर्घटना के मद्देनजर अपने प्रोडक्शन हाउस आमिर खान प्रोडक्शंस के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल के माध्यम से अपनी संवेदनाएं जाहिक की. उन्होंने नोट में लिख, "आज हुई दुखद विमान दुर्घटना से हम बहुत दुखी हैं. इस गहरे नुकसान की घड़ी में, हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैंमज़बूत रहो भारत. टीम AKP."

एयर इंडिया ने 241 यात्रियों की मौत की पुष्टि कीइन सबके बीच एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक बयान में इस दुखद दुर्घटना की पुष्टि की, जिसमें लिखा था, "अपडेट: एयर इंडिया पुष्टि करता है कि 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाली AI171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 12 साल पुराना बोइंग 787-8 विमान 1338 बजे अहमदाबाद से रवाना हुआ था, जिसमें 230 पैसेंजर और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे. टेक ऑफ करने के तुरंत बाद एयर क्राफ्ट क्रैश हो गया. हमें यह बताते हुए खेद है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है. केवल एक जिंदा बचे यात्री का अस्पताल में इलाज चल रहा है."

ये भी पढ़ें:-ओटीटी पर रिलीज हो गई है Kesari Chapter 2, जानें कहां देख सकते हैं अक्षय कुमार की फिल्म