एक वक्त था जब बॉलीवुड सेलेब्रिटी सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित रहते थे. दूसरी किसी चीज़ में हाथ आज़माने से पहले सौ बार अपनी इमेज के बारे में सोचते थे. लेकिन समय बदला तो ट्रेंड भी बदल गया. बड़े पर्दे से छोटे पर्दे का फर्क दूर हुआ तो साथ ही अब सेलेब्स खुद के साथ एक्सपेरीमेंट करने से पीछे नहीं हटते. यही कारण है कि बॉलीवुड के टॉप सेलेब्स चैट शो को होस्ट करते भी दिख रहे हैं. इनमें टॉप एक्ट्रेस रह चुकीं करीना कपूर से लेकर अब शिल्पा शेट्टी तक का नाम शामिल है. 


सिमी ग्रेवाल (Rendezvous with Simi Garewal)
इस लिस्ट में सिमी ग्रेवाल का नाम सबसे ऊपर आता है. सालों पहले एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने Rendezvous with Simi Garewal की शुरुआत की थी. जिसमें उन्होंने लगभग हर सेलेब का इंटरव्यू लिया. आज भी इस शो के खास एपिसोड यूट्यूब पर मौजूद है जिन्हें लोग बड़े चाव से देखते हैं.   


करण जौहर (कॉफी विद करण)
करण जौहर के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण के बारे में भला कौन नहीं जानता. एक ऐसा चैट शो जिसे लेकर कई बार विवाद भी देखने को मिले. क्रिकेटर से लेकर इस चैट शो में लगभग हर बॉलीवुड सेलेब नजर आ चुका है. 




करीना कपूर (वॉट वूमेन वॉन्ट)
करीना कपूर भी वॉट वूमेन वॉन्ट नाम का चैट शो होस्ट करती हैं जिसमें तमाम बॉलीवु सेलेब्ल पहुंचते हैं खासतौर से जैसा कि इसका नाम है ये महिलाओं पर बेस्ड है लिहाजा इस शो की गेस्ट भी फीमेल सेलेब्रिटी ही होती हैं. 


नेहा धूपिया (हैशटैग नो फिल्टर)
नेहा धूपिया भी अपने चैट शो हैशटैग नो फिल्टर को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. ये शो काफी पॉपुलर है जिसके कई सीजन आ चुके हैं. 


अरबाज़ खान (पिंच)
अरबाज़ खान के चैट शो का नाम है पिंच. जिसे काफी पसंद किया जाता है. अरबाज़ खान इस शो के होस्ट हैं.


शिल्पा शेट्टी (Pintola Shape of You)
शिल्पा शेट्टी का भी नाम अब उन सेलेब्स की लिस्ट में जुड़ गया है जो चैट शो होस्ट करते हैं. शिल्पा के नए शो का नाम है Pintola Shape of You. जिसकी पहली गेस्ट बनीं जैकलीन फर्नांडीज़.  






ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड फिल्म मेकर्स को लगता था AR Rahman के म्यूज़िक में नहीं है दम, फिर इस डायरेक्टर ने दिया था चांस