Kareena Kapoor On Marrying Saif Ali Khan: बॉलीवुड में जब हसीनाओं का करियर पीक पर होता है तो लोग अक्सर उन्हें शादी से दूर रहने की सलाह देते हैं. कहा जाता है कि शादी के बाद एक्ट्रेसेस का करियर तबाह हो जाता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सैफ अली खान से साल 2012 में शादी की थी और उन्हें भी लोगों ने ऐसी ही सलाह दी. लेकिन बेबो ने किसी की एक ना सुनी और शादी के बंधन में बंध गई. 


करीना कपूर ने शादी के सालों बाद सैफ अली खान संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात भी की थी. फिल्मफेयर के साथ 2020 के एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने सैफ के साथ अपने रिश्ते पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि वे सैफ के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहती थीं और इसलिए उन्होंने लिव-इन में रहने का फैसला किया. इस बीच सैफ ने उन्हें शादी के लिए कहा और उन्होंने हामी भर दी.


'जान तो नहीं चली जाएगी ना...'
करीना कपूर ने बताया कि लोगों ने उन्हें सैफ अली खान से शादी ना करने की सलाह दी थी. बेबो ने कहा था, 'हर कोई कह रहा था शादी मत करना, वरना करियर खत्म हो जाएगा. मैंने कहा कि करियर ही खत्म हो जाएगा ना? जान तो नहीं चली जाएगी ना... मैं इस इंसान (सैफ) से प्यार करती हूं, अगर उनके साथ रहने का मतलब यह है कि मेकर्स मेरे साथ काम नहीं करना चाहते हैं, तो ऐसा ही सही.'


सैफ को ना देखने पर ऐसा महसूस करती हैं करीना
बेबो ने आगे बताया कि शादी के बाद भी उन्होंने कुछ अच्छी फिल्में कीं. इसके अलावा सैफ संग अपने रिश्ते को लेकर करीना ने कहा- 'मैं सिर्फ तभी चिड़चिड़ी हो जाती हूं जब हम लंबे समय तक एक-दूसरे को नहीं देखते हैं.'




दो बच्चों के पेरेंट्स हैं करीना-सैफ
अब करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को 12 साल हो चुके हैं. कपल अपने दो बेटों- तैमूर और जेह के साथ एक हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहा है. इसके साथ ही करीना और सैफ फिल्मों में भी एक्टिव हैं.


करीना-सैफ का वर्कफ्रंट
करीना कपूर आखिरी बार फिल्म 'क्रू' में दिखाई दी थीं और अब रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी. वहीं सैफ आखिरी बार 'आदिपुरुष' में नजर आए थे और अब जूनियर एनटीआर के साथ 'देवारा-पार्ट वन' में दिखाई देंगे.


ये भी पढ़ें: Aayush Sharma Net Worth: आलीशान बंगला और महंगी गाड़ियां.... सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के पास है करोड़ों की जायदाद!