नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने काम और परिवार की ज़िम्मेदारियों को एक साथ निभा रही हैं. वो अपने एकलौते बेटे तैमूर अली खान के साथ हमेशा नज़र आती हैं. कई बार वो शूटिंग पर भी तैमूर के साथ ही पहुंचती हैं. लेकिन बीते रोज़ एक वीडियो सामने आया जिसमें करीना बेटे तैमूर के साथ मोबाइल फोन के ज़रिए वीडियो कॉल पर बातें करती नज़र आईं.

बॉलीवुड और फैशन फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर करीना की ये खास वीडियो साझा की है. दरअसल सेट पर शूटिंग करने के दौरान करीना कपूर खान को अचानक अपने बेटे की याद आई तो उन्होंने झट से तैमूर को वीडियो कॉल लगा दिया. अब करीना की ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं.

रिपोर्ट्स के मानें तो तैमूर अभी लंदन में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं, जबकि करीना काम और परिवार के बीच तालमेल बिठाते हुए मुंबई और लंदन की लगातार यात्रा कर रही हैं. ऐसे में करीना को जब अपने बेटे की याद आई तो उन्होंने वीडियो कॉल कर उन्हें देख लिया और अब करीना का यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह तैमूर संग बात करते नजर आ रही हैं.

 

इस शॉर्ट क्लिप में करीना मुंबई में एक डांस रिएलिटी शो के सेट पर घूमते हुए तैमूर संग बात करती नजर आ रही हैं. वीडियो में ऑरेंज ड्रेस में करीना बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.