करीना कपूर खान फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में सुपरस्टार आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. ये तीसरी बार होगा जब आमिर खान और करीना कपूर खान ऑनस्क्रीन एक साथ नजर आएंगे. इससे पहले करीना और आमिर की ये जोड़ी फिल्म ‘3 इडियट्स’ और ‘तलाश’ में एकसाथ नजर आ चुकी है. फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के निर्देशक अद्वैत चन्दन इसका निर्देशन करेंगे. वहीं अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने इसकी कहानी लिखी है. आमिर खान की ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का ऑफिशयल अडेप्शन होगी. 'फॉरेस्ट गंप' एक हॉलीवुड मूवी है जिसमें मशहूर हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स नजर आए थे. फिल्म को बेस्ट पिक्चर के लिए एकेडमी अवार्ड मिल चुका है. आमिर खान की इस फिल्म का मुकाबला ऋतिक रोशन की 'क्रिश 4' और रणबीर कपूर-अजय देवगन की 'लव रंजन नेक्स्ट' से है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी दिन बॉलीवुड के एक और सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म भी रिलीज हो सकती है. हालांकि सलमान खान की इस फिल्म का नाम अभी तक पता नहीं चल सका है.