करीना कपूर खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एंट्री की है और वो एंट्री के बाद से ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं. करीना कपूर खान के इंस्टाग्राम हैंडल पर सिर्फ 48 घंटों से भी कम समय में फॉलोअवर्स का आंकड़ा एक मिलियन के पार पहुंच गया है. अभी तक करीना ने अपने हैंडल पर सिर्फ चार पोस्ट किए हैं और उनका चौथा पोस्ट बहुत खास है.
आज करीना कपूर खान ने अपने लाडले बेटे तैमूर अली खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में तैमूर मम्मी करीना की गोद में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने बेहद खूबसूरत कैप्शन दिया है. करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा, ''ये एकलौते हैं जिन्हें मैं अपना फ्रेम कवर करने देती हूं.'' करीना कपूर का ये पोस्ट शेयर होते ही वायरल हो गया. पोस्ट करने के सिर्फ एक घंटे में ही इस पर करीब तीन लाख लाइक्स और 5 हजार से कमेंट्स आ गए हैं.