बॉलावुड एक्टर कार्तिक आर्यन के सितारे बुलंदियों पर हैं. एक के बाद एक उनके हाथ कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. इन दिनों कार्तिक आर्यन हर किसी के फेवरेट बनते जा रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब खबर सामने आ रही है कि कार्तिक आर्यन निर्माता और वरुण धवन के भाई रोहित धवन के साथ भी कोलेब्रेशन करते नजर आ सकते हैं. हाल ही में कार्तिक की सर्जरी के बाद दोनों को साथ में स्पॉट किया गया था.


दो दिन पहले अभिनेता कार्तिक आर्यन को निर्देशक रोहित धवन के साथ देखा गया था और आज शाम फिर से कार्तिक को रोहित धवन के जुहू स्थित ऑफिस में देखा गया. बार-बार दोंनो का एक साथ दिखना कोई नए प्रोजेक्ट की आहट तो नहीं है? अब देखना होगा कि क्या बॉलीवुड को एक अभिनेता और निर्देशक की नयी जोड़ी मिलने वाली है! पिछले महीने कार्तिक आर्यन की लोकप्रिय निर्देशक इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी लव आज कल रिलीज हुई जिसमे अपने दमदार अभिनय के लिये कार्तिक ने खूब प्रशंसा बटोरी .


कार्तिक की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो इन दिनों 'दोस्तना 2' और 'भूल भुलैया 2' जैसी बड़ी फिल्मों में व्यस्त हैं. इसके अवाला कार्तिक ने हाल ही में तानाजी के निर्देशक ओम राउत की अगली एक्शन फिल्म साइन की और अब लगता है कि जल्द ही वह एक बड़ी फिल्म की घोषणा करने वाले है और वह भी 'देसी बॉयज़' और 'ढिशूम' के निर्देशक रोहित धवन के साथ किसी प्रोजेक्ट में काम करते नजर आ सकते हैं.


फिलहाल युवा दिलों की धड़कन कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग मे व्यस्त होने के साथ ओम राउत की एक्शन फिल्म की तैयारी भी कर रहे हैं.