Kareena Kapoor: हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों अपने डेब्यू वेब सीरीज को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली करीना कपूर ने हाल ही में एक फोटो शेयर किया है, जिसमें बेबो को कढ़ी खाते वक्त अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के को-स्टार जयदीप अहलावत ( Jaidep Ahlawat) की याद आ रही है. करीना कपूर खान के इस फोटो की पीछे की पूरी सच्चाई क्या है, हम आपको बताते हैं. 


इसलिए आयी करीना को जयदीप की याद


हाल ही में करीना कपूर खान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जयदीप अहलावत के घर पहुंची. इस दौरान करीना कपूर ने जयदीप की वाइफ ज्योती अहलावत के साथ फुरसत के पल बिताए. हालांकि करीना की मुलाकात जयदीप से नहीं हो पाई. ऐसे में करीना कपूर खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर हैंडल पर ज्योति के साथ एक फोटो स्टोरी शेयर की, जिसमें करीना कपूर ने लिखा है कि 'ज्योति आपका बहुत धन्यवाद, कड़ी बहुत शानदार थी, जिस तरीके से आपके हसबैंड जयदीप की एक्टिंग है ठीक उसी प्रकार'. कुछ इस तरह करीना कपूर खान को कड़ी का स्वाद लेने के बाद जयदीप अहलावत की याद आई.


इस वेब सीरीज में नजर आएंगे करीना और जयदीप


वही अगर बात करें करीना कपूर खान की डेब्यू वेब सीरीज के बारे में तो जयदीप अहलावत के साथ वह सुजोय घोष के 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' के रुपांतरण में नजर आने वाली हैं. हालांकि इस वेब सीरीज के टाइटल की घोषणा अभी नहीं हुई है. करीना और जयदीप के अलावा इस सीरीज में मशहूर एक्टर विजय वर्मा भी अहम भूमिका में मौजूद रहेंगे. मालूम हो कि यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा सकती है. 


Neetu Kapoor On Ranbir: आलिया भट्ट से शादी के बाद बदल गए हैं रणबीर कपूर, नीतू कपूर ने बेटे को लेकर किया खुलासा


Kiara-Sidharth Video : इधर अर्जुन कपूर स्पीच दे रहे थे, उधर सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी कहीं और ही बिज़ी थे...देखें वीडियो