Br Chopra Bungalow Sold: बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक और प्रोड्यूसर रहे बलदेव राज चोपड़ा उर्फ बीआर चोपड़ा (Br Chopra) ने अपनी शानदार फिल्मों से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान हासिल की. 'द बर्निंग ट्रेन', 'निकाह' और 'नया दौर' उनकी ये कुछ बेहतरीन फिल्म हैं. हालांकि उनके सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है. इसके अलावा पौराणिक धारावाहिक 'महाभारत' भला कौन भुला सकता है. खबर आ रही है कि बीआर चोपड़ा (Br Chopra) का मुंबई स्थित आलीशान बंगला बिक गया है. 


बीआर चोपड़ा (Br Chopra) का बंगला मुंबई के सी प्रिंसेस होटल के सामने है. यहां से वो अपना बिजनेस किया करते थे. रिपोर्टस की माने तोरहेजा कॉर्प ने बीआर चोपड़ा (Br Chopra) का बंगला हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाने के लिए खरीदा गया है. 25 हजार स्क्वायर फीट में फैले इस आलीशान बंगले को बीआर चोपड़ा (Br Chopra) की बहू रेनू चोपड़ा ने 183 करोड़ रुपये में बेचा है, जैसा की खबरें आ रही हैं. 


बहू को मजबूरी में बेचना पड़ा बंगला:


बताया जाता है कि फ्लॉप फिल्मों के कारण उनका प्रोडक्शन हाउस घाटे में चला गया था जिस कारण रेनू चोपड़ा को मजबूरी में इस बंगले को बेचना पड़ा. बीआर चोपड़ा (Br Chopra) का निधन साल 2008 में हो गया था और उनके बेटे रवि चोपड़ा का ने भी साल 2014 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. 


फिल्म जर्नलिस्ट के तौर पर बीआर चोपड़ा (Br Chopra) ने अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 1949 में उन्होंने पहली बार फिल्म 'करवट' का प्रोडक्शन किया जो फ्लॉप साबित हुई. उनकी फिल्म 'अफसाना' हिट रही. उन्होंने 1955 में बीआर फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस का निर्माण किया था.


ये भी पढ़ें:


Deepak Tijori की बेटी को नहीं मिला स्टार किड होने का फायदा, फर्स्ट ऑडिशन के समय हो गया था बुरा हाल


Shamshera Poster: फिल्म ‘शमशेरा’ से Ranbir Kapoor का पोस्टर लीक, देखें एक्टर का दमदार लुक