फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने दोनों बच्चों यश और रूही की प्री बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट की है. इस पार्टी में बी टाउन के तमाम स्टार किड्स ने शिरकत की. हालांकि तैमूर और इनाया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.


तैमूर और इनाया इस पार्टी को खूब एंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं. इस सोशल मीडिया पर यश और रूही की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में यश, रूही, तैमूर और इनाया मस्ती करते नजर आ रहे हैं. पार्टी में यश ने रेड कलर की हुड्डी पहन रखी है तो वही दूसरी तरफ रूही पिंक जैकेट में काफी सुंदर लग रही हैं. अपने छोटे नवाब यानी की तैमूर भी खूब जंच रहे हैं. उन्होंने नीले रंग की टीशर्ट के साथ जैकेट पहन रखी है.





इसके साथ ही इस पार्टी से करण जौहर का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में करण जौहर अभिनेत्री अमृता अरोड़ा के बेटे को केक खिलाते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि अमृता करण जौहर की काफी अच्छी दोस्त हैं.





साथ ही आलिया भी तस्वीर भी काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में आलिया भट्ट करण जौहर की बेटी रूही को प्यार करते दिखाई दे रहे हैं. रूही को आलिया की ये बर्थडे किस फैंस को काफी पसंद आ रही है.





इस पार्टी में कऱण जौहर के दोस्तों और स्टार किड्स के स्टार पेरेंट्स ने भी शिरकत की. पार्टी से करीना कपूर, फराह खान और सोहा अली खान की तस्वीर भी देखने को मिली है.








बताया जा रहा है कि यश और रूही की बर्थडे पार्टी में अबराम खान, मेहर धूपिया, मिशा कपूर और अराध्या कपूर जैसे स्टार किड्स शामिल हो सकते हैं. आपको बता दें कि 2017 में करण जौहर को सेरोगेट मदर की मदद से यश और रूही मिले थे. 7 फरवरी को यश और रूही अपना तीसरा बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे.


मनोरंजन की खबरों के लिए .हां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड