Kareena Kapoor Bad Habit: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बचपन से ही एक बुरी आदत अपनाए बैठी हैं. इस आदत के चलते मैडम तीखी लाल मिर्ची भी खा चुकी हैं. लेकिन फिर भी इस आदत को छोड़ नहीं पाईं हैं. आज भी वो आदत करीना कपूर को जकड़े हुए है. अक्सर करीना कपूर को मीडिया के कैमरा में उस आदत को दोहराते देखा गया है. क्या है वो आदत जिसे आज तक बेबो छोड़ नहीं पाईं, देखिए इस रिपोर्ट में.


करीना कपूर खान की वो बुरी आदत है उनका नाखून चबाना. जी हां एक्ट्रेस कई बार जाने अंजाने अपना हाथ मुंह में डालकर नाखून चबाने लगती हैं. और इस नाखून चबाने से जुड़ा एक किस्सा एक्ट्रेस ने कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma show) में बताया तो वहा बैठे हर शख्स की हंसी छूट गई. शो में जब कपिल ने बेबो (Bebo) से जुड़ी अफवाह को बताया तो एक्ट्रेस ने इस अफवाह को सच करार कर दिया. कपिल ने बेबो से पूछा था कि आपको लगता है कि नेल्स चबाने से विटामिन मिलता है इसलिए आप नेल्स चबाती रहती हैं. करीना ने इस अफवाह को सच बताते हुए जबरदस्त जवाब दिया.



करीना ने जवाब देते हुए कहा - ट्रू... जी हां जब कपिल ने कहा सच में होता है, तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया - पता नहीं, पर बचपन में  मां हमेशा उंगलियों में मिर्चियां लगा दिया करती थी, क्योंकि मैं हमेशा अपने नेल्स को चबाया करती थी, वो एक बुरी हैबिट है मुझमें. जब कपिल शर्मा ने पूछा अभी भी चबाते हो क्या तो एक्ट्रेस ने कहा - नहीं  अभी तो फाल्स नेल्स लगे हुए हैं. लेकिन आपको बता दें करीना की ये बुरी आदत आज भी वैसी ही है. कई इंटरव्यूज के बीच जब वो किसी और धुन में होती हैं तो वो अक्सर अपने नेल्स चबाती दिखतीं हैं.