Kareena Kapoor Soha Ali Khan: एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने हाल ही में अपना 78वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस दौरान पटौदी परिवार ने एकजुट होकर जैसलमेर में शर्मिला टैगोर का जन्मदिन मनाया. इस सेलिब्रेशन में करीना कपूर (Kareena Kapoor), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), तैमूर, जहांगीर, सोहा अली खान, इनाया, सबा पटौदी और अन्य शामिल हुए. शर्मिला टैगोर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

Continues below advertisement

करीना और सोहा ने बच्चों को दिखाया पपेट शो

अब सैफ अली खान की बहन सबा ने इंस्टा स्टोरी पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें करीना और सोहा अपने-अपने बच्चों के साथ पपेट शो देखते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सोहा अली खान इनाया के बगल में बैठी हैं. वहीं, करीना कपूर बेटे तैमूर और जहांगीर के साथ के बैठी हुई दिख रही हैं. उनके सामने पपेट शो चल रहा है और सबके सब इस शो का आनंद ले रहे हैं.

Continues below advertisement

सैफ और सबा ने मां शर्मिला को खिलाया केक

वहीं, सबा ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि शर्मिला टैगोर केक काट रही हैं और वहां पर उनका पूरा परिवार मौजूद है. इसके बाद सैफ अली खान और सबा पटौदी अपनी मां शर्मिला को केक खिलाते हुए नजर आते हैं.

करीना कपूर और सैफ अली खान की फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर (Kareena Kapoor) पिछली बार 'लाल सिंह चड्ढा' Laal Singh Chaddha) में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने आमिर खान (Aamir Khan) के साथ काम किया था. हालांकि, ये फिल्म कमाई के मामले में कमाल नहीं दिखा पाई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. अब करीना कपूर, हंसल मेहता की फिल्म में नजर आएंगी. वहीं, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी नई फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें वह प्रभास (Prabhas) और कृति सैनन (Kriti Sanon) के साथ काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट में अंगद बेदी की तारीफ की, एक्टर ने शेयर किया स्पेशल वीडियो