Desi Vibes With Shehnaaz Gill: 'बिग बॉस' के 13वें सीजन की सबसे चुलबुली कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल का स्टारडम दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. फैंस उनके इस चुलबुले अंदाज के काफी दीवाने हैं. अब वे अपने चैट शो 'देसी वाइब्स' को लेकर चर्चाओं में हैं. हाल ही में एक्टर विक्की कौशल उनके शो में गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. इस दौरान शहनाज गिल एक बार फिर अपने पुराने क्यूट अंदाज में नजर आईं.

एक-दूसरे की आंखों में आंखें डालते दिखे शहनाज और विक्कीचैट शो के दौरान शहनाज ने विक्की कौशल के साथ एक गेम खेला, जिसमें शर्त थी की पहले पलक झपकाने वाला आउट हो जाएगा. दोनों ने इस गेम के दो राउंड खेले. फर्स्ट राउंड में विक्की पलक झपका कर आउट हो गए, तो वहीं दूसरे राउंड में शहनाज पलक झपका कर आउट हो गईं.

शो के दौरान चुलबुले अंदाज में दिखीं शहनाज गिलइस गेम के दौरान शहनाज का चुलबुला अंदाज एक बार फिर देखने को मिला. गेम की शुरुआत में शहनाज ने मस्ती भरे अंदाज में कैमरामैन को कहा कि जब हम एक-दूसरे की आंख में देखें तो 'क्लोज-अप' ले लेना.

पपाराजी ने शहनाज को बताया- पंजाब की कैटरीना कैफवहीं, विक्की कौशल भी शहनाज के साथ खूब मस्ती करते दिखाई दिए. इस दौरान दोनों ने साथ में शूट भी किया, जिसकी रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर कीं. शूट के बाद जब शहनाज और विक्की कौशल पोज देने लगे तो पपाराजी ने शहनाज को 'पंजाब की कैटरीना कैफ' कहना शुरू कर दिया. इस पर विक्की ने कहा ये 'इंडिया की शहनाज गिल' है.

शहनाज ने विक्की को कहा- शुक्रियाइस बात के लिए शहनाज ने विक्की का शुक्रिया अदा किया. पहले शहनाज पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने पर काफी खुश होती थीं, लेकिन अब वे अपनी खुद की पहचान बनाना चाहती हैं. 

जब वे बिग बॉस 13 में आई थीं, तो उन्होंने स्टेज पर सलमान खान को खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ बताया था. बिग बॉस का यह सीजन काफी हिट रहा था. इस दौरान ही शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की काफी अच्छी दोस्ती हुई थी और उनकी इस दोस्ती को लोगों का प्यार भी मिला था.

ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट में अंगद बेदी की तारीफ की, एक्टर ने शेयर किया स्पेशल वीडियो