नई दिल्ली: बॉलीवुड की हॉट मॉम करीना कपूर खान अपने फैशन और स्टाइल को लेकर हमेंशा चर्चा में बनी रहती हैं. अब एक बार फिर ये अभिनेत्री अपने एक फोटोशूट की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं करीना ने वोग इंडिया मैगजीन के लिए बिकिनी में फोटोशूट कराया है. करीना के मां बनने के बाद का ये सबसे हॉट फोटोशूट माना जा रहा है.


फोटो (वोग इंडिया)

करीना इस मैगजीन के जनवरी 2018 के इश्यू के कवर पेज पर दिखेंगी. कुछ दिनों पहले भी इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं लेकिन अब वोग ने बहुत सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं.  इन सभी तस्वीरों को वोग इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. अब वोग इंडिया की तरफ से इस फोटो शूट का एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में करीना कपूर के बेहद हॉट और सेंशुअस अंदाज देखा जा सकता है.  आपको बता दें कि ये फोटोशूट थाईलैंड के फुकेट में किया गया है.




इस मैगजीन से करीना ने बॉलीवुड में अपने डेब्यू लेकर से लेकर और प्रेग्नेंसी के दौरान वजन बढ़ जाने जैसे कई मुद्दों पर बातचीत की है. फिल्म ''टशन'' में करीना कपूर 'साइज़ जीरो' में नज़र आईँ थीं और उस वक्त ये एक फैशन ट्रेंड बन गया इस पर बात करते हुए करीना ने बताया है, ''तब मैं सिर्फ 27 साल की थी और अपनी भूमिका के लिए ये करना चाहती थी. उस वक्त ये बहुत ही शानदार लुक था. अब मैं ज्यादा मैच्योर हो गई हूं. अब ये फिट होने के बारे में है और मैं अपनी स्किन को लेकर अब भी बहुत कंफर्टेबल हूं.'' करीना इस साल बड़े पर्दे पर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नज़र आएंगी.