Sunil Grover Heart Surgery: एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) हाल ही में हेल्थ कारणों से चर्चाओं में आए हैं. सुनील की हार्ट सर्जरी हुई है और अब वे पहले से काफी बेहतर हैं. यह सर्जरी मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में हुई थी. बताया जा रहा है कि पिछले महीने ही सुनील को सीने में दर्द हुआ था जिसके बाद से ही वे डॉक्टरों की निगरानी में लगातार बने हुए थे.
बहरहाल, अब खबर ये है कि सलमान खान (Salman Khan) खुद सुनील ग्रोवर की हेल्थ को लेकर फिक्रमंद हैं और उन्होंने अपने डॉक्टरों की टीम से कॉमेडियन की हेल्थ पर नज़र रखने के लिए कहा है.
सलमान के अलावा कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी सुनील की हेल्थ को लेकर फिक्रमंद हैं. कपिल की मानें तो उन्हें यह जानकर शॉक लगा था कि सुनील की हार्ट सर्जरी हुई है. कपिल कहते हैं कि, ‘सुनील की सर्जरी की बात सुनकर मैं पूरी तरह से शॉक्ड था, मैं उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद हूं. मैंने उन्हें मैसेज भी किया था हालांकि, वे कल ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. मैं उम्मीद नहीं करता हूं कि वे मैसेज का जवाब दे पाएंगे’.