मुंबई: करण जौहर निर्मित फिल्म 'कलंक' में माधुरी दीक्षित नेने, संजय दत्त, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकार पर्दे पर एक साथ दिखाई देंगे. अभिषेक वर्मन फिल्म का निर्देशन करेंगे, जो 19 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी. करण ने ट्वीट कर कहा, "एपिक ड्रामा 'कलंक' की घोषणा कर गर्वित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं. फिल्म 19 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी. अभिषेक वर्मन फिल्म का निर्देशन करेंगे. फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर होंगे."


इस फिल्म में लगभग 21 सालों के बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक साथ नजर आएंगे. इससे पहले ये दोनों कलाकार साल 1997 में आई फिल्म महानता में नजर आए थे. 1990 के दौर में माधुरी और संजय दत्त ने कई फिल्में साथ की थीं, जिसमें ‘खलनायक’ और ‘साजन’ बड़ी हिट साबित हुईं थी.


फिल्म का निर्माण करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्वा मेहता करेंगे. फिल्म में कई बड़े स्टार को लिया गया है. इस फिल्म का हिस्सा बनकर सोनाक्षी सिन्हा और वरुण धवन काफी उत्साहित हैं.


अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'अक्टूबर' में अपने किरदार के लिए तारीफ बटोरने वाले वरुण ने कहा कि वह सर्वश्रेष्ठ कलाकारों की टीम में शामिल होकर उत्साहित हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "अगले साल..हम आ रहे हैं, गुड फ्राइडे 2019."






सोनाक्षी ने ट्वीट कर कहा, "मेरी अगली फिल्म 'कलंक' की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रही हूं. एक महान फिल्म एक महान टीम और बेहतरीन क्षमता वाले निर्देशक अभिषेक वर्मन के साथ."






इस फिल्म की खास बात ये है कि इसकी योजना करीब 15 साल पहले करण जौहर के पिता यश जौहर ने बनाई थी.