Karan Johar on Nepo Kids: करण जौहर ने हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान खुद को लेकर फैलाए जा रहे 'नैरेटिव' पर बात की है. करण जौहर पर आरोप लगते रहे हैं कि वो स्टार किड्स को लॉन्च करते हैं. करण जौहर ने आलिया भट्ट, वरुण धवन और इब्राहिम अली खान जैसे तमाम स्टार किड्स को लॉन्च भी किया है.
कुछ दिन पहले करण जौहर ने अपने बैनर तले 'नादानियां' बनाई जिसके रिलीज होते ही इसे बहुत ज्यादा क्रिटिसाइज किया गया. इस फिल्म में दो नए चेहरे लिए गए और दोनों ही स्टार किड्स थे. पहले सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और दूसरी कपूर खानदान की बेटी खुशी कपूर.
करण जौहर ने बताया दिल का हालहाल में ही करण जौहर गैलाटा प्लस में इंटरव्यू के लिए आए थे. इस दौरान उनसे उनकी 'नादानियां' को मिली आलोचना पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिल्म से नफरत करना अब फैशन सा बन गया है. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इस बात के लिए भी नफरत नहीं मिलनी चाहिए कि वो स्टार किड्स को लॉन्च करते हैं.
करण जौहर क्या बोले?करण जौहर ने इंटरव्यू में कहा, ''सिनेमा से जुड़े जानकार लोग किसी और के बारे में बात कर लेंगे लेकिन अगर ये धर्मा प्रोडक्शंस के बारे में है तो वो कुछ नहीं कहेंगे. नादानियां फिल्म से नफरत करना फैशन बन गया है. आप इस फिल्म पर जितनी बात करेंगे और नफरत करेंगे और जितने भी वीडियो डालेंगे उससे आपका इंगेजमेंट बढ़ेगा. लोगों को नेपो किड्स को कोसना पसंद है लेकिन मैं फिर भी 'आगे बढ़ने' के लिए तैयार हूं.''
नेपो किड्स को लॉन्च करते रहेंगे करण जौहरआगे उन्होंने स्टार किड्स को लॉन्च करने के सवाल पर कहा कि हां वो आगे भी उन्हें लॉन्च करते रहेंगे. उन्होंने कहा, ''जब तक मुझे उनके टैलेंट पर भरोसा रहेगा तब तक हां.'' उन्होंने आगे ये भी कहा कि क्या मैं बॉलीवुड में हेट का फेस बन चुका हूं और अगर ऐसा है तो शुक्रिया, लेकिन क्या मैं ये डिजर्व करता हूं. मुझे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता.''
इसी इंटरव्यू में उन्होंने आलिया भट्ट का उदाहरण देते हुए कहा उन्हें सिर्फ नेपो किड कहना बचकाना है क्योंकि वो एक बेहद बेहतरीन एक्टर हैं. उन्होंने उड़ता पंजाब और हाईवे जैसी फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस भी याद दिलाई.