Kapil Sharma Life: हर मिडिल क्लास फैमिली में एक बच्चा ऐसा जरूर होता है जिसके सपने बड़े होते हैं. वो उस मुकाम को हासिल करना चाहता है जिससे उसके परिवार की सारी परेशानी दूर हो जाए और वो भी अपनी लाइफ जी सके. मिडिल क्लास फैमिली में पैसों को लेकर कदम-कदम पर मन को मारने वाले मेंबर्स होते हैं और ये बाl उस मेंबर्स में किसी एक को खटकती है तभी वो कुछ अलग करने के लिए घर से निकल पड़ता है. कुछ ऐसी ही कहानी है कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की, जिन्होंने बहुत संघर्ष किया.


जी हां, कपिल शर्मा भले ही आज अरबों के मालिक हों लेकिन बचपन में उन्होंने भी बहुत कुछ झेला है. कपिल शर्मा ने अपने शो के जरिए अपने बचपन, जवानी से लेकर अभी तक के सफर को शेयर किया है. मिडिल क्लास फैमिली का वो बच्चा आज हंसी का राजा बन गया है, पर ये कैसे हुआ चलिए आपको उनके अब तक के जीवन के सफर पर ले चलते हैं.


कपिल शर्मा का फैमिली बैकग्राउंड


2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में एक पंजाबी फैमिली में कपिल शर्मा का जन्म हुआ था. इनके पिता जितेंद्र कुमार पुंज पुलिस कॉन्स्टेबल थे और उनकी मां जानकी रानी हैं. कपिल शर्मा ने अपने पिता को साल 2004 में खो दिया था.






कपिल के बड़े भाई अशोक कुमार शर्मा हैं जिन्होंने अपने पिता की जगह नौकरी ज्वाइन कर ली थी. वहीं कपिल की एक बहन पूजा पवन देवगन हैं. कपिल शर्मा ने अपनी कॉलेज की दोस्त गिन्नी चनरथ के साथ साल 2018 में शादी कर ली थी. इनसे उन्हें एक बेटा और एक बेटी है.


कपिल शर्मा का संघर्ष और पहली कामयाबी


कपिल शर्मा ने जलंधर के एपीजे कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. कॉलेज के दौरान ही कपिल को स्टेज पर प्ले करने का शौक रहा है जहां वो सभी को हंसाते रहते थे. उस दौरान उन्हें एक्टिंग और सिंगिंग का भी शौक था. कपिल हमेशा से कुछ अलग करने की चाह रखते थे.


अमृतसर में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' का ऑडिशन रखा गया जिसमें वो सिलेक्ट हुए और मुंबई आ गए. इस शो में कपिल ने लोगों को खूब हंसाया और साल 2007 में आए इस शो में वो जीत गए. कपिल को 10 लाख रुपये प्राइज मिला और यहां से उन्हें सोनी चैनल पर आने वाले 'कॉमेडी सर्कस' में एंट्री मिली.


इसके कई सीजन में उन्होंने जीत हासिल की. साल 2013 में कपिल ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शुरू किया और वो सिर्फ 10 महीने के लिए चलना था लेकिन उसे इतनी लोकप्रियता मिली जिसके बैक टू बैक सीजन आते गए.


कपिल शर्मा आज के समय में हाईपेड कॉमेडी एक्टर हैं और अपनी मेहनत से उन्होंने अरबों की प्रॉपर्टी बना ली है. साल 2017 में कपिल शर्मा का बुरा फेज आया और वो डिप्रेशन के भी शिकार हुए लेकिन कुछ समय का ब्रेक लेने के बाद कपिल उस बुरे फेज से भी उभरे और आज उनका शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर आने के लिए तैयार है.






कपिल शर्मा की फिल्में


कपिल शर्मा ने साल 2015 में आई फिल्म किस किसको प्यार करूं से एक्टिंग में डेब्यू किया था. कपिल की पहली फिल्म सुपरहिट हुई थी. इसके बाद कपिल ने फिरंगी और ज्विगैटो जैसी फिल्में कीं लेकिन वो सफल ना हो सकीं. कपिल शर्मा की फिल्म क्रू 29 मार्च को रिलीज होगी जिसमें करीना कपूर, कृति सेनन और तबू जैसी एक्ट्रेसेस नजर आएंगी.


कपिल शर्मा की नेटवर्थ


कपिल शर्मा फिल्म इंडस्ट्री के महंगे कॉमेडियन बन चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा की नेटवर्थ 330 करोड़ रुपये की है. अगर कपिल के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास सवा करोड़ की वॉल्वो एक्स सी 90 और 1.20 करोड़ की मर्सिडीज बेंज एस350 सीडीआई है.


कपिल ने साल 2013 में पहली महंगी कार रेंज रोवर इवोक खरीदी थी जो 60 लाख के आस-पास थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा के पास अपनी वैनिटी वैन है जो काफी लग्जूरियस है. इस वैनिटी वैन को कपिल ने 5.5 करोड़ के आस-पास बनवाई थी. कपिल की पूरी प्रॉपर्टी की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां बताई गई है.


यह भी पढ़ें: 'हिमाचल से चुनाव नहीं लडूंगी, वहां ना गरीबी है ना अपराध', कंगना रनौत का पुराना ट्वीट वायरल