Kangana Ranaut old Tweet: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कंगना रनौत को जब से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है तब से वो काफी ट्रेंड में हैं. बीजेपी ने कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. इसी के साथ कंगना की राजनीति में एंट्री भी हो चुकी है लेकिन इसी बीच उनका एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है.


कंगना रनौत के वायरल होने वाले पुराने ट्वीट में उन्होंने कहा था कि वो चुनौतियों से भरे राज्य से चुनाव लड़ना चाहेंगी. जहां लोग हों, गरीबी हो, क्राइम हो, वहां से चुनाव लड़ने में मजा आएगी. चलिए आपको कंगना कौ वायरल होने वाले ट्वीट के बारे में बताते हैं.


कंगना रनौत का वायरल ट्वीट


कंगना रनौत का तीन साल पुराना ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है. उनके इस ट्वीट में कुछ ऐसी बातें लिखी हैं जिसमें आप समझ जाएंगे कि तीन साल पहले एक्ट्रेस जो बात कहती थीं तीन साल बाद उससे पलट गई हैं.




एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'मैंने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए ग्वालियर का विकल्प दिया था. हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या 60 से 70 लाख है, जहां ना गरीबी है और ना क्राइम है. अगर मैं पॉलिटिक्स में आती हूं तो मैं चाहूंगी कि ऐसे क्षेत्र से खड़ी रहूं जहां काम कर सकती हूं, रानी बन सकती हूं. आप जैसे छोटे फ्राई बड़ी बातों को नहीं समझ पाएंगे.'






कंगना रनौत को लेकर जब लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा हुई तब कंगना ने एक पोस्ट लिखा था. कंगना ने लिखा, 'मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी को हमेशा मेरा बिना शर्त समर्थन रहा है. आज बीजेपी के राष्ट्रीयय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है.'


जानकारी के लिए बता दें, कंगना रनौत ने साल 2006 में बॉलीवुड फिल्म गैंगस्टर से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'फैशन', 'तनु वेड्स मनु', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'क्वीन' और 'मणिकर्णिका' जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं. अब उनका फिल्मी करियर के साथ राजनीति करियर भी चलेगा. 


यह भी पढ़ें: करीना कपूर करना चाहती हैं एक्शन फिल्म, कहा- 'टशन' के लिए कम करना पड़ा था वजन, अब मुझे जीरो साइज का नहीं होना पड़ेगा'