यकीनन ये गलती कपिल शर्मा ने जानबूझ कर नहीं की होगी, लेकिन हम तो यही कहेंगे कि कपिल आपको थोड़ी सावधानी तो बरतनी ही चाहिए. ये भी पढ़ें रिसेप्शन कार्ड से लेकर विराट-अनुष्का की शादी की तस्वीरें, यहां देखें अनुष्का-विराट की शादी पर देखिए बॉलीवुड के बड़े सितारों ने क्या कहा जब अपनी ही फिल्म के गाने पर दुल्हन अनुष्का ने ली एंट्री तो शरमा गए विराट, देखें Video इंगेजमेंट में अनुष्का ने पहनी सब्यसाची की वेलवेट साड़ी, नज़रे नहीं हटा पा रहे थे विराट, देखें Video और Pics विराट-अनुष्का की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए कपिल शर्मा, जानिए क्यों
ABP News Bureau | 12 Dec 2017 04:48 PM (IST)
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी फ्रेंड अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को शुभकामनाएं दी. लेकिन इस बीच कपिल से एक गलती हो गई जिसके चलते फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया.
नई दिल्ली: विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर को एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खाईं. इस बीच जहां परिवार के लोगों और दोस्तों ने जमकर इस शादी का जश्म मनाया. वहीं जो लोग शादी में शरीक नहीं हुए उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए विराट-अनुष्का को उनकी शादी और आने वाली जिंदगी को लेकर शुभकामनाएं दीं. इसी बीच कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी फ्रेंड अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को शुभकामनाएं दी. लेकिन इस बीच कपिल से एक गलती हो गई जिसके चलते फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया. नीचे दिए इंस्टाग्राम पोस्ट में देखें, कपिल ने @virat.kohli को टैग न करके @imVkohli को टैग कर दिया है. इंस्टाग्राम पर विराट कोहली का वैरिफाइट अकाउंट @imVkohli से नहीं @virat.kohli से है.