Neetu Kapoor reached The Kapil Sharma Show with JugJugg Jio Team: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) खूब पसंद किया जाता है. इसमें फिल्म और खेल जगत से जुड़े सेलिब्रेटी आते हैं. कपिल उनकी जिंदगी या फिल्मों से जुड़े कुछ सवाल-जवाब करते हैं. कपिल शर्मा शो का यह सीजन खत्म होने वाला है. शो के आखिरी सीजन में फिल्म जुगजुग जियो (JugJugg Jio) की टीम पहुंचने वाली है.


जुगजुग जियो फिल्म के स्टार कास्ट अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोहली कपिल शर्मा शो में पहुंचे. सभी ने कपिल के सवाल-जवाब पर खूब हंसी-ठहाके लगाए. जुगजुग जियो फिल्म शादी और शादी के रिश्तों पर आधारित है, इसलिए इसमें शादी से जुड़े सवाल-जवाब किए गए.


कपिल ने शो में नीतू कपूर को सास बनने पर बधाई थी. साथ ही उन्होंने आलिया भट्ट से जुड़ा सवाल भी किया. कपिल ने नीतू से पूछा क्या उन्होंने बहू आलिया को घर की चाबियां सौंपी दी या नहीं. सवाल सुनते ही नीतू जोर-जोर से हंसने लगती है. फिलहाल सोशल मीडिया पर शो का टीजर शेयर किया है. नीतू ने आलिया को घर की चाबी सौंपी है या नहीं इसका पता शो देखने के बाद ही चलेगा. इस वीकेंड शो में इसे दिखाया जाएगा.



सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतू कपूर, कियारा और एक-एक सभी अनिल कपूर की कॉपी भी करते हैं, जिसे देख अनिल कपूर खूब हसंते हैं. शो में वैसे तो कपिल शर्मा सवाल करते हैं, लेकिन इस बार वरुण कपिल से सवाल पूछ लेते हैं. वरुण कपिल से कहते हैं कि शादीशुदा होने के बावजूद उन्हें फलर्ट करने की इजाजत किसने दी है.


बता दें कि फिल्म जुगजुग जियो की कहानी पारिवारिक और शादीशुदा रिश्तों पर आधारित है जो दो अलग-अलग जेनेरेशन को दिखाती है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. फिल्म की शूटिंग दिल्ली, मुंबई चंडीगढ़ जैसी जगहों पर हुई है और कुछ हिस्सों की शूटिंग विदेश में भी की गई है. फिल्म 22 जून 2022 को थिएटर्स में रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें-Jug Jug Jeeyo Song: 'जुग जुग जियो' के गाने 'रंगीसारी' में वरुण धवन-कियारा आडवाणी की रोमांटिक केमिस्ट्री ने लूटी महफिल


Vicky Kaushal Reveals Katrina Kaif: कैटरीना कैफ से शादी के बाद बदल गई विक्की कौशल की जिंदगी, एक्टर ने खुद किया खुलासा