Low Budget Hindi Movies: साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म कांतारा (Kantara) बहुत कम बजट में बनी है, लेकिन कमाई के मामले में इस मूवी ने बिग बजट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. 16 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ से ज्यादा हो चुका है. हालांकि, इससे पहले भी कई फिल्म रिलीज हो चुकी हैं, जिनका तो बजट कम था, लेकिन इनकी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई हुई. 


द कश्मीर फाइल्स


विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' साल 2022 की सुपरहिट फिल्म साबित हुई. 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म का बजट 15 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे सितारों ने काम किया है.


तनु वेड्स मनु


आर माधवन और कंगना रनौत की फिल्म तुन वेड्स मनु को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. आनंद एल राय ने इसका निर्देशन किया था, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मूवी का बजट महज 17 करोड़ रुपये था और इसकी कमाई 88 करोड़ से ज्यादा रही है. इसमें आर माधवन और कंगना के अलावा दीपक डोबरियाल, स्वरा भास्कर और जिमी शेरगिल जैसे सितारों ने काम किया है.


स्त्री


हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे. ये मूवी भी कम बजट में बनने के बावजूद हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. 'स्त्री' को सिर्फ 20 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 
 
विक्की डोनर


आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म विक्की डोनर काफी चर्चा में रही. साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया था. स्पर्म डोनर टॉपिक पर बनी इस फिल्म ने सभी का दिल जीता है. सिर्फ 15 करोड़ के  बजट में बनी 'विक्की डोनर' ने 66 करोड़ रुपये की कमाई की थी.


शुभ मंगल सावधान


'शुभ मंगल सावधान' में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया. इसकी कहानी ही नहीं बल्कि सभी सितारों की एक्टिंग भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है. इसी वजह से ये मूवी हिट साबित हुई. आयुष्मान खुराना की ये फिल्म महज 20 करोड़ रुपये में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 64 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.


यह भी पढ़ें- Malaika Arora की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर भड़के Arjun Kapoor, देखिए गुस्से में क्या-क्या कह दिया