Kannappa Box Office Collection Day 2: विष्णु मांचू की साउथ फिल्म 'कन्नप्पा' 27 जून को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन करती दिख रही है. फिल्म में अक्षय कुमार भी हैं और प्रभास भी, इसलिए भी फिल्म की रीच और बढ़ गई है. फिल्म को रिलीज हुए आज दूसरा दिन है और कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

'कन्नप्पा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्मों की कमाई से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, 'कन्नप्पा' ने ओपनिंग डे पर 8.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन 10:05 बजे तक 5.94 करोड़ रुपये कमाते हुए फिल्म ने टोटल 15.29 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.

'कन्नप्पा' की राह नहीं आसान, मिल रही बॉलीवुड से टक्कर

कन्नप्पा ने बेशक शुरुआती कलेक्शन अच्छा कर लिया हो लेकिन फिल्म की राह आसान नहीं दिख रही. फिल्म में प्रभास, मोहनलाल और अक्षय कुमार भी हैं. माना जा रहा था कि अक्षय की वजह से फिल्म हिंदी पट्टी में भी अच्छा कलेक्शन कर सकती है, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा.

पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की सितारे जमीन पर, काजोल की मां और अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 लगी हुई हैं और अच्छा कलेक्शन कर रही हैं. इस वजह से भी बड़े बॉलीवुड स्टार के होने के बावजूद फिल्म की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा साउथ से ही आया. हिंदी से तो फिल्म ने सिर्फ 60 लाख रुपये ही पहले दिन आए. हालांकि, तेलुगु के बाद किसी भाषा में हुई ये सबसे ज्यादा कमाई है.

'कन्नप्पा' का बजट और स्टार कास्ट

करीब 200 करोड़ में बनी इस फिल्म में लीड रोल से लेकर स्क्रीनप्ले और राइटिंग तक, पूरा काम विष्णु मांचू ने संभाला है. मुकेश कुमार सिंह ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में फिर से दिखे हैं. वहीं प्रभास रुद्र के रोल में तो मोहनलाल भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म में काजल अग्रवाल और प्रीति मुकुंदन भी हैं.