नई दिल्ली: फिल्म पद्मावत को लेकर जारी विवाद के बीच 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के नाम पर भी विवाद शुरू हो चुका है. इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान के कई हिस्सों में हुई है और आज फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए बीकानेर जाते हुए अभिनेत्री कंगना जोधपुर पहुंची.


इसी दौरान एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए कंगना रनौत ने मीडिया से बात की और पहली बार खुलकर अपना पक्ष रखा. फिल्म में झांसी की रानी का किरदार निभाने जा रही कंगना ने कहा कि इस फिल्म के बारे में ऐसा सोचना भी बहुत नीच बात है. आपको बता दें कि ब्राह्मण महासभा लगातार आरोप लगा रही है कि फिल्म में झांसी की रानी के बीच प्रेम प्रसंग फिल्माया गया है.

इस फिल्म को लेकर राजस्थान में पैदा किए जा रहे विवाद को लेकर खुलकर अपना पक्ष रखा कंगना ने कहा 'देश की जिस बेटी ने आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाई, उनका नाम तक लोग गर्व के साथ लेते हैं. मैं यह कहना चाहूंगी कि इस फिल्म के बारे में गलत सोचना भी बहुत नीच बात है. हम तो कभी ऐसा सोच भी नहीं सकते. कुछ लोग विवाद कर इसके माध्यम से प्रसिद्ध होना चाहते हैं. झांसी की रानी के प्रेम प्रसंग के बारे में जो वे बोल रहे है इस फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है. लोगों के इस तरह से विवाद पैदा करने के प्रयास से इसके डायरेक्टर को काफी ठेस पहुंची है. उन्होंने तो अपनी बेटी का नाम तक मणिकर्णिका रख दिया है.'

सर्व ब्राह्मण महासभा को मिला करणी सेना का साथ 

करणी सेना की तर्ज पर सर्व ब्राह्मण महासभा मणिकर्णिका फिल्म का विरोध कर रही है. करणी सेना ने भी इसे अपना समर्थन प्रदान किया है. महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मिश्रा का आरोप है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छोड़छाड़ की जा रही है. उनका मुख्य आरोप यह है कि फिल्म में रानी लक्ष्मी बाई और एक अंग्रेज के बीच लव सॉग शूट किया जा रहा है. हमें शक है कि यह फिल्म जयश्री मिश्रा का विवादित किताब रानी पर आधारित है.