बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों कोरोना संक्रमण से जूझ रही हैं और घर में ही आइसोलेशन में हैं. हालांकि सोशल मीडिया के जरिए वो वक्त-वक्त पर अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय और प्रतिक्रिया देती रहती हैं. वहीं ईद के मौके पर कंगना रनौत ने खास अंदाज में अपने फैन्स को बधाई दी है. कंगना ने ईद के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ खास अंदाज में तस्वीरें पोस्ट की हैं. कंगना की इन खूबसूरत तस्वीरों में एक्ट्रेस ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. कंगना ने गुलाबी शरारा पहनकर फैन्स के लिए पोज दिया है. वहीं इन तस्वीरों पर फैन्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं.


पिंक शरारा में नजर आईं कंगना रनौत


शेयर की गई इन तस्वीरों में कंगना गुलाबी शरारा में बेहद खूबसूरत दिख रही है. साथ ही उन्होंने इस ड्रैस के साथ मैंचिंग ज्वैलरी भी पहनी है. इसके अलावा जूती और पिंक लिपस्टिक के साथ ये फैबुलस लुक और निखरकर सामने आया है जिसकी फैन्स जमकर चर्चा कर रहे हैं.



कंगना का ट्विटर अकाउंट किया था सस्पेंड


बता दें कि कुछ वक्त पहले  विवादित टिप्पणी को लेकर कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद से कंगना लगातार अपने फैन्स के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करती रही हैं. वहीं इस बीच कंगना अपनी क्वारंटीन लाइफ की भी कुछ तस्वीरें फैन्स के साथ साझा करती रही हैं.


इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना


वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही कंगना रनौत थलाइवी में दिखाई देंगी. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में उन्होंने जयललिता का किरदार निभाया है. इसके अलावा फिल्म धाकड़ में भी वो एक एक्शन पैक्ड किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता जैसे दिग्गज उनके साथ काम करते दिखेंगे. साथ ही उन्होंने फिल्म तेजस पर भी काम शुरू कर दिया है. इस फिल्म में कंगना एक एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाती दिखेंगी.


ये भी पढ़ें-


ईद की मुबारकबाद देने पर ट्रोल हुईं डेजी शाह ने दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- घटिया सोच अपने पास रखें


Bhumi Pednekar Exclusive: कोरोना से लड़ने में कर रही हैं लोगों की मदद, बताया- रोज आती हैं 100 से ज्यादा कॉल