बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसान आंदोलन को लेकर लगातार ट्वीट कर रही हैं. वे किसान आंदोलन का सपोर्ट करने वाले और कृषि कानून का विरोध करने वालों पर लागातार निशाना साध रही हैं. इतना ही नहीं वे दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा और स्वरा भास्कर जैसे तमाम बॉलीवुड से जुड़े किसान आंदोलन समर्थक कलाकारों पर तंज कस रही हैं. इसी क्रम में उन्होंने आज सुबह एक और ट्वीट किया.
कंगना ने इस ट्वीट में कृषि कानून और किसान आंदोलन को देशभक्ति से जोड़ दिया है. उन्होंने लोगों से फर्जी देशभक्तों से सावधान रहने के लिए कहा है और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अखंड भारत से प्यार करती हैं और इसे टुकड़ों में बंटता हुआ नहीं देख सकती हैं. इतना ही नहीं उन्हें कृषि कानून का समर्थन करने वालों को असली देशभक्त तक कह दिया है.
अखंड भारत से प्यार
कंगना ने आज सुबह ट्वीट कर लिखा,"सिर्फ उन लोगों को गुड मॉर्निंग जो अखंड भारत से प्यार करते हैं और इसे टुकड़ों में बंटने नहीं देना चाहते हैं. सिर्फ उन लोगों को गुड मॉर्निंग जो कृषि कानून को समझते हैं. वो सभी देशभक्त हैं और किसानों के शुभचिंतक हैं. धोखेबाजों से सावधान रहें."
यहां देखिए कंगना रनौत का ट्वीट-
Farmers Protest: सोनू सूद बोले- किसानों के विरोध प्रदर्शन के दृश्यों को कभी नहीं भूल पाएंगे