इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स की ही तरह टीवी के सितारे भी दर्शकों के दिलों पर खूब राज कर रहे हैं. टीवी कलाकार घर-घर में पहचाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहुत से टीवी कलाकार ऐसे हैं जो एक्टर बनने से पहले एयर होस्टेस और फ्लाइट अटेंडेंट का काम कर चुके हैं, लेकिन आज वो टीवी इंडस्ट्री में कमाल कर रहे हैं. तो चलिए आज की स्टोरी उन्हीं कलाकारों के नाम.
नंदिनी सिंह- एकता कपूर के सीरियल 'काव्यांजलि' में काम करने वाली एक्ट्रेस नंदिनी सिंह एक एयर होस्टेस रह चुकी हैं. हालांकि अब नंदिनी ने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया है.
दीपिका कक्कड़- 'बिग बॉस 12' की विजेता दिपिका कक्कड़ आज टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं. दीपिका जेट एयरवेज में एयर होस्टेस रह चुकी हैं.