Kangana Ranaut On Yogi Aditya Nath: झांसी में गुरुवार को माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद और उनके साथी का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की "माफिया को धूल में बदलने" के लिए जमकर तारीफ की है.


कंगना ने असद अहमद के एनकाउंटर पर सीएम योगी की तारीफ की
गुरुवार को कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर योगी आदित्यनाथ के जोरदार भाषण का वीडियो शेयर किया. क्लिप में सीएम योगी को विधानसभा में यह कहते हुए सुना जा सकता है, “जिस माफियाओ का नाम सामने आ रहा है…क्या यह सच नहीं है कि समाजवादी पार्टी ने उसे सांसद बनाया था. वह सपा द्वारा पाला-पोसा माफिया था. हमारी सरकार इनकी कमर तोड़ने का काम कर रही है. 'मिट्टी में मिला दूंगा'." उसी की तारीफ करते हुए कंगना ने लिखा, "मेरे भैया जैसा कोई नहीं योगी आदित्यनाथ."


 






कंगना ने सीएम योगी के दोबारा सीएम बनने पर की थी मुलाकात
पिछले साल योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार सीएम बनने के बाद कंगना रनौत ने उनसे मुलाकात की थी और उनके साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर शेयर की थीं. उन्होंने लिखा था, “हाल के चुनावों में उनकी जबरदस्त जीत के बाद आज मुझे महाराज योगी आदित्यनाथ जी से मिलने का सौभाग्य मिला… यह एक अद्भुत शाम थी महाराज जी का कमपैशन, कंसर्न और इनवॉल्मेंट की गहरी भावना मुझे हैरान करती है..मैं खुद को हम्बल सम्मानित और इंस्पायर महसूस करती हूं…”






कंगना रनौत अपकमिंग फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की कई फिल्म रिलीज होने वाली हैं. एक्ट्रेस की ‘इमरजेंसी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को एक्ट्रेस ने सोलो डायरेक्ट किया है. ये  फिल्म 1977 की इंडियन इमरजेंसी पर बेस्ड है. फिल्म में कंगना ने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है. इसके अलावा कंगना पी. वासु की ‘चंद्रमुखी 2’ में राघव लॉरेंस के साथ दिखाई देंगी.


ये भी पढ़ें:-'हम फिर से 90 साल में मिलेंगे. प्लीज दोबारा जन्म ना लें...' सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी पर बेटी वंशिका ने पढ़ा इमोशनल लेटर