Satish Kaushik Birth Anniversary: अपने पैरेंट्स अजय देवगन और काजोल की तरह बेटी न्यासा देवगन भी हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक न्यासा जब-तब पैप्स के कैमरे में कैद होती रही है. बीते दिन भी न्यासा अपने फ्रेंड्स के साथ चिल करते हुए मुंबई में स्पॉट की गई. दिलचस्प बात ये है कि अपना गलत नाम लेने पर स्टार किड ने पैप्स को करेक्ट भी किया.


अजय-काजोल की बेटी ने पैप्स को बताया अपना सही नाम
अजय और काजोल की बेटी बॉलीवुड के उन स्टार किड्स में से एक हैं जिनके नाम को लेकर अक्सर कई लोग कंफ्यूज रहते हैं. उन्हें अक्सर पैपराजी 'नायासा, न्यासा, निशा' कहकर बुलाते हैं. वहीं बार-बार अपने नाम को गलत लिए जाने पर पहली बार स्टार किड ने पैप्स को बताया कि उनका सही नाम क्या है. दरअसल अजय-काजोल की बेटी को देखकर पैप्स न्यासा, न्यासा चिल्ला रहे थे. इससे चिढ़कर स्टार किड गाड़ी में बैठते हुए कहती हैं,'मेरा नाम निसा है.'






कैजुअल लुक में दोस्तों के साथ स्पॉट हुई थीं Nysa
बता दें कि अजय-काजोल की बेटी Nysa को उनके बेस्ट फ्रेंड ऑरी, मौनी रॉय और कोरियोग्राफर तुषार कालिया के साथ बांद्रा के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था. आउटिंग के लिए न्यासा ने कैजुअल नॉटेड टॉप और हाई-राइज़ जींस में नजर आई थीं. उन्होने अपने बाल खुले रखे थे.


Nysa स्विटजरलैंड में कर रही हैं हायर स्टडीज
स्टार किड को अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते और बॉलीवुड गेट-टूगेदर में स्पॉट किया जाता है. अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड से लेकर अपने फैशन स्टेटमेंट और पार्टियों में अपने वीडियो तक Nysa हमेशा सबका ध्यान खींचती है. Nysa अजय और काजोल की बड़ी बेटी हैं. उनका एक भाई भी है जिसका नाम युग देवगन है. सिंगापुर के ग्लिओन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में स्कूल खत्म करने के बाद Nysa स्विट्जरलैंड में हायर एजुकेशन ले रही हैं.


ये भी पढ़ें:-दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल हुए Shah Rukh Khan, भारत से इस ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर को भी लिस्ट में मिली जगह