Kangana Ranaut On Stardom: कंगना रनौत अक्सर अपने स्टेटमेंट्स को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस आमतौर पर देश-विदेश के ट्रेंडिंग मुद्दों और बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर अपनी राय रखती नजर आती हैं. एक बार फिर कंगना ने मुखर होकर एक मामले पर अपने विचार रखे हैं. हालांकि इस बार उनका टॉपिक नेपोटिज्म या कोई मुद्दा नहीं बल्कि वो स्टारडम है जिसे कंगना ने एक्सपीरियंस किया है.


दरअसल कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट लिखा है. इस पोस्ट में कंगना ने बताया है कि एक एक्ट्रेस होना उनके लिए कैसा रहा. उन्होंने लिखा- 'एक एक्टर होने के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि जब भी लोग आपको एयरपोर्ट पर लाउंज में, फ्लाइट में या यहां तक ​​​​कि किसी दुकान, रेस्तरां में, सड़कों पर घूमते हुए देखते हैं, तो वे देखते हैं.'



'कभी-कभी रो भी पड़ते हैं, उनके लफ्ज लड़खड़ाते हैं...'
कंगना ने आगे लिखा- 'चेहरे एक बड़ी ना उम्मीद की जाने वाली मुस्कुराहट के साथ चमकते हैं जैसे कि कोई छोटा चमत्कार हुआ हो, जैसे कि कोई अच्छा शगुन उन्हें दिया गया हो, जैसे कि सेल्युलाइड की ग्लैमरस दुनिया स्टारडस्ट की धुंध छोड़कर उनके जिंदगी से टकरा गई हो, वे अक्सर मुस्कुराते हैं आंखें चमकती हैं, कभी-कभी रो भी पड़ते हैं, उनके लफ्ज लड़खड़ाते हैं या सेल्फी लेने की कोशिशों से कांप जाते हैं.'


'बेवकूफी भरे बिजनेस पर हैरानी होती है...'
'तेजस' एक्ट्रेस आगे लिखती हैं, 'अचानक आप भी उनकी आंखों से अपनी मौजूदगी की चमक महसूस करते हैं और हैरान होते हैं कि क्या हो रहा है और होने का सबसे सही तरीका क्या है, यह वो है जो है ही नहीं उस पर काबू पाना नामुमकिन है. सिनेमा स्टार का मिथक अब तक का सबसे प्यारा झूठ ये है कि मुझे मुस्कुराहट और आंसुओं के इस बेवकूफी भरे बिजनेस पर हैरानी होती है.'


कंगना रनौत का वर्कफ्रंट
बता दें कि कंगना आखिरी बार 'तेजस' में नजर आई थीं जिसमे वे एयरफोर्स पायलट के कैरेक्टर में दिखाई दी थीं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. अब एक्ट्रेस पीरियड ड्रामा 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी. फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा उनके पास आर माधवन के साथ एक अनटाइटल्ड साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म भी है.


ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें देख खुश हुए सलमान खान, बोले- 'बेस्ट पार्ट ये है कि हमारे इंडिया में हैं...'