Salman Khan At PM Modi Lakshadweep Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 जनवरी को अपने हालिया लक्षद्वीप दौरे की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. प्रधानमंत्री ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लक्षद्वीप की खूबसूरती को भी सराहा था. कई लोगों ने पीएम मोदी की तस्वीरों की तारीफ की और उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुईं. इन फोटोज में लोग लक्षद्वीप की खूबसूरती देख हैरान रह गए. 


अब सलमान खान ने भी प्रधानमंत्री की तस्वीरों पर कमेंट किया है और उनकी तारीफ की है. सलमान खान ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा- 'लक्षद्वीप के खूबसूरत, साफ और हैरान कर देने वाले समुद्र तटों पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी को देखना बहुत अच्छा है, और सबसे अच्छी बात यह है कि ये हमारे भारत में हैं.'






सलमान के अलावा कई और बॉलीवुड सितारों ने भी लक्षद्वीप की खूबसूरती को सराहा है. एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने एक्स पर लक्षद्वीप की एक फोटो शेयर कर लिखा- 'ये सभी फोटोज और मीम्स मुझे अब सुपर FOMO बना रहे हैं. लक्षद्वीप में ऐसे प्राचीन बीच और समुद्र तट हैं, जो स्थानीय संस्कृति से भरे गुए हैं, मैं एक इम्पल्स छुट्टी बुक करने के कगार पर हूं. इस साल एक्सप्लोर इंडियन आइलैंड्स, क्यों नहीं.'






वहीं जॉन अब्राहम ने लिखा- 'अमेजिंग इंडियन मेजबानी, "अतिथि देवो भव" की सोच और बड़े मरीन लाइफ की खोज के साथ. लक्षद्वीप जाने लायक जगह है.'




सलमान खान का वर्कफ्रंट
सलमान खान इन दिनों 'बिग बॉस 17' होस्ट कर रहे हैं. बड़े पर्दे पर आखिरी बार वे फिल्म टाइगर 3 में नजर आए थे. उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया था. इन दिनों सलमान करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'द बुल' की तैयारी कर रही है. विष्णुवर्धन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 2025 की गर्मियों में रिलीज होगी. इसके अलावा सलमान के पास पाइपलाइन में 'टाइगर बनाम पठान' भी है.


पीएम मोदी ने लिखा था ये पोस्ट
बता दें कि पीएम मोदी ने 4 जनवरी को लक्षद्वीप की फोटोज के साथ उसकी खूबसूरती को सराहते हुए पोस्ट लिखा था. उन्होंने लिखा था- 'जो लोग अपने अंदर के एडवेंचर को अपनाना चाहते हैं, उनके लिए लक्षद्वीप आपकी लिस्ट में होना चाहिए. अपने विजिट के दौरान, मैंने स्नॉर्कलिंग की भी कोशिश की. यह कितना मजेदार एक्सपीरियंस था! पीएम मोदी ने आगे लिखा- 'और प्राचीन समुद्र तटों के साथ सुबह की सैर भी शुद्ध आनंद के पल थे.'


ये भी पढ़ें: 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज से पहले Katrina ने मांगी ये विश, अपनी और विक्की कौशल की फैमिली के साथ करना चाहती हैं ये काम