नई दिल्ली: आज सिनेमाघरों में फिल्म विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून' फिल्म रिलीज हो रही है. 'वर्ल्ड वॉर 2' की पृष्ठभूमि पर बनी है. ब्रिटिश युग को दर्शाती यह फिल्म 1940 के दशक की कहानी पर आधारित है, जब भारत आजादी के लिए संघर्ष कर रहा था.


फिल्म में कंगना रनौत, शाहिद और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं. इसमें कंगना रनौत ने मिस जूलिया और शाहिद कपूर ने नवाब मलिक का किरदार निभाया है. फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेंमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला और वायाकॉम-18 मोशन पिक्च र्स ने किया है.



रिलीज से पहले इस फिल्म पर कॉपी राइट का केस भी दर्ज हो गया है. इस शिकायत में दावा किया गया है कि 'रंगून' फिल्म में कंगना द्वारा निभाया मिस जूलिया का किरदार आस्ट्रेलिया की स्टंट अभिनेत्री मैकी इवांस के असल जीवन पर आधारित है, जिन्हें फियरलेस नाडिया के नाम से जाना जाता है. इस बारे में पूछे जाने पर कंगना ने कहा है, 'यह कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है और इसके किरदार भी काल्पनिक है.'