मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर की अपकमिंग फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. स्वरा इस फिल्म में एक अलग ही अवतार में नजर आने वाली हैं.


इससे पहले करन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक रंगीन पोस्टर जारी किया था, जिसमें स्वरा लहंगा चोली पहने हुए नर्तकी के रूप में नजर आई थी.


करन ने स्वरा द्वारा लगातार नए किरदार करने और बनी बनाई मानदंडों से परे जाने पर अभिनेत्री की सराहना भी की थी. स्वरा ‘तनु वेड्स मनु’, ‘रांझणा’, और ‘नील बट्टे सन्नाटा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.



फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ की कहानी बिहार के आरा की द्विअर्थी गीत गाने वाली गायिका के इर्द-गिर्द घूमती है. अविनाश दास निर्देशित ‘अनारकली ऑफ आरा’ 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.