Kangana Ranaut On Emergency Challenge: कंगना रनौत, इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में वे दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगीं. हाल ही में ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज हुई था जिसे काफी शॉनदार रिस्पॉन्स मिला है. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने एक बार फिर से यह दावा किया है कि बॉलीवुड में उनके खिलाफ 'साजिश' हुई है. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि कई कास्टिंग डायरेक्टर्स, सिनेमैटोग्राफर्स और एक्टर्स ने उनके साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया.
कंगना रनौत ने कहा मेरे खिलाफ हुई साजिशदरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, कंगना ने खुलासा किया कि इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्र दूसरों को उनके साथ काम न करने हिदायत दे रहे थे. उन्होंने कहा, ''कई कास्टिंग डायरेक्टर और डीओपी ने मेरे साथ काम करने से इनकार कर दिया. एक्टर्स को मेरे साथ काम न करने के लिए फोन किए जा रहे थे. मेरे ख़िलाफ़ बहुत साज़िश रची गई.”
कंगना रनौत ने इमरजेंसी की स्टार कास्ट की तारीफ कीकंगना ने आगे कहा कि चुनौतियों के बावजूद अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक और महिमा चौधरी जैसे सितारों के साथ काम करके वह भाग्यशाली महसूस करती हैं. उन्होंने इसे "सबसे अच्छा एहसास" कहा जब लोग कठिन समय में आपके साथ काम करना चुनते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी इमरजेंसी कास्ट ने उनके साथ काफी रिस्पेक्ट और प्यार से ट्रीट किया.
'इमरजेंसी' बनाते समय कंगना को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ाइससे पहले कंगना ने इमरजेंसी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अपने खिलाफ साजिश के बारे में बात की थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा था, “इस फिल्म को बनाते समय मुझे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा हैय हर फिल्म को कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है और फिर उन्हें कई देवदूत मिलते हैं जो उन बाधाओं के माध्यम से आपका सपोर्ट करते हैं. मैं अपने कलाकारों को स्पेशली थैंक्यू कहना चाहती हूं.”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “हर कोई जानता है कि फिल्म इंडस्ट्री ने मेरा बायकॉट कर दिया है, मेरे साथ खड़ा होना आसान नहीं है, मेरी फिल्म का हिस्सा बनना आसान नहीं है और मेरी तारीफ करना तो यकीनन आसान नहीं है। लेकिन, उन्होंने (इमरजेंसी कास्ट) यह सब किया है.”
'इमरजेंसी' कब हो रही रिलीजबता दें कि कंगना रनौत ने अब राजनीति में भी एंट्री कर ली है. एक्ट्रेस मंडी सीट से बीजेपी एमपी हैं. वहीं सांसद बनने के बाद कंगना की पहली फिल्म ‘इमरजेंसी’ आ रही है. इसे लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. बता दें कि ये फिल्म 6 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ही नहीं इन हसीनाओं के लिए भी बेहद खास है साल 2024, जल्द घर में गूंजेगी किलकारी