Ayesha Takia Comeback On Instagram : बॉलीवुड की वॉन्टेड गर्ल आयशा टाकिया हाल ही में अपने नए लुक की तस्वीरें शेयर करने के बाद काफी ट्रोल हुई थी. लोगों ने उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी के बाद चेहरा बर्बाद कर लेने पर खूब ट्रोल किया था. वहीं भारी ट्रोलिंग से परेशान होकर आयशा ने बड़ा कदम उठातो हुए अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था. हालांकि लोगों का लगा कि उन्होंने अपना इंस्टा अकाउंट डिलीट कर दिया है. लेकिन आयशा ने कुछ घंटों बाद ही इंस्टाग्राम पर कमबैक किया और ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है.

आयशा टाकिया ने इंस्टा पर किया कमबैकबता दें कि आयशा टाकिया ने भारी ट्रोलिंग का सामना करने के बाद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ घंटों के लिए डिक्टिवेट कर दिया था. लेकिन फिर वो ज्यादा देर इंस्टा अकाउंट के बिना नहीं रह पाई और उन्होंने फिर से अपना अकाउंट एक्टिवेट कर दिया है साथ ही उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिय है.

एक्ट्रेस ने ब्लैक टी और रिप्ड जींस में अपना एक बूमरैंग वीडियो पोस्ट किया है और इसका टाइटल 'बहुत संकोची, बहुत सावधान' दिया है वहीं इंस्टा स्टोरी पर आयशा लिखा है, 'क्या आपने नोटिस किया कि मैंने कैसे रिस्पॉन्ड नहीं किया ? बहुत माइंडफुल बहुत प्यारा, बहुत संकोची."

 

आयशा टाकिया क्यों हुई थीं ट्रोलबता दें कि आयशा ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने ट्रेडिशनल लुक की एक वीडियो शेयर की थी. वीडियो में एक्ट्रेस ब्लू और गोल्डन कॉम्बिनेशनल की साड़ी पहने हुए इंडियन अवतार में नजर आ रही थीं. हालांकि एक्ट्रेस को पहचान पाना मुश्किल हो रहा था. जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोलर करना शुरू कर दिया कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराकर अपना पूरा चेहरा बर्बाद कर लिया है.

 

फरवरी में भी आयशा हुई थीं ट्रोलइससे पहले भी जब इस साल फरवरी के महीने में आयशा एयरपोर्ट पर अपने बेटे संग स्पॉट हुई थीं तब भी एक्ट्रेस की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. इस दौरान भी आयशा का वजन काफी बढ़ा हुआ दिखा था और उनके चेहरा और होंठ भी की सूजे हुए दिख रहे थे. जिसके बाद वे अपने बदले लुक को लेकर खूब ट्रोलर हुई थीं. हालांकि उस दौरान भी एक्ट्रेस ने लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी थी. एक्ट्रेस ने लिखा था कि क्या देश के पास मेरी शक्ल सूरत की आलोचना करने के अलावा कोई और अहम मुद्दा नहीं है.

आयशा टाकिया ने बॉलीवुड में ‘टार्जन द वंडर कार’ से डेब्यू किया था. उन्हें सलमान खान के साथ वॉन्टेड फिल्म से काफी सुर्खियां मिली थी. हालांकि शादी के बाद वो ग्लैमर इंडस्ट्री से पूरी तरह दूर हो गई थीं.

यह भी पढ़ें:  YRKKH Spoiler: संजय ने अभिरा पर लगाया रिंग चुराने का आरोप, रूही फिर दिखाएगी अपना असली रंग