Oscars 2024: बस अब कुछ ही देर में 96वें एकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) का आगाज होने वाला है. ऐसे में इस समय हर ओर ऑस्कर अवॉर्ड की चर्चा हो रही है. सभी की नजरें इसी पर  टिकी हुई हैं. इसी बीच अब ऑस्कर विनर निर्माता गुनीत मोंगा कपूर चर्चा में छाई हुई हैं.  


दरअसल, हाल ही में डायरेक्ट ने भारतीय फिल्में और ऑस्कर के बीच की दूरी के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों कम ही भारतीय फिल्में ऑस्कर अवॉर्ड में जगह बना पाती हैं...


गुनीत मोंगा ने भारतीय सिनेमा को लेकर कहा ये
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान गुनीत मोंगा ने कहा कि 'इसके लिए सबसे पहले हमें उन फिल्मों को ढूंढना होगा, जिन्होंने किसी फिल्म फेस्टिवल में वाहवाही बटोरी हो. ये मंच इसलिए मौजूद हैं ताकि खूबसूरत फिल्म निर्माता सामने आ सकें. भारतीय फिल्में अब अधिक चलने लगी हैं और इससे मदद मिलेगी.'


बताया-क्यों कुछ ही फिल्में ही ऑस्कर में जगह बना पाती हैं
गुनीत आगे कहती हैं कि 'अपनी फिल्म को ऑस्कर तक पहुंचाने के लिए सबसे जरूरी होगा कि आप पहले अमेरिका में ऐसे डिस्ट्रीब्यूटर्स को ढूंढे, जो आपकी फिल्म को अच्छे से प्रमोट कर सके. वे अपना समय और पैसा, दोनों खर्च कर सकें. इसके लिए फिल्म प्रोड्यूसर्स को एक अच्छा कैंपेन प्लान करना होगा. आसान भाषा में बोलूं तो अगर करण जौहर 'लंच बॉक्स' को प्रमोट करेंगे, तो ये बात देश के हर कोने कोने तक पहुंचेगी. ये एक या दो दिन की बात नहीं है, ये एक लंबा प्रोसेस है.'


कहा- ये एक ओलंपिक में भाग लेने जैसा है
उन्होंने ये भी कहा कि 'अवॉर्ड हमारे टैलेंट का सबूत नहीं होते हैं. लेकिन इससे फिल्म निर्माताओं को वैश्विक मंच पर मान्यता मिलती है, जो एक गर्व की बात है. यह बहुत एक्साइटिंग होता है. ऐसा लगता है जैसे हमने ओलंपिक में भाग लिया हो या फिर अपने देश के लिए पदक जीतने जैसा है.' उन्होंने आगे ये भी कहा कि 'अवॉर्ड्स मुझपर दवाब नहीं डालती. मैं अवॉर्ड्स के लिए फिल्में नहीं बनाती हूं. मैं रोज अपना काम करती हूं और मेहनत करती हूं. बाकी रेहमत ऊपर वाला करेगा.'


बता दें कि पिछले साल गुनीत मोंगा ने 95वें अकादमी पुरस्कार में बेस्ट शॉर्ट फिल्म कैटगरी में 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के लिए ऑस्कर जीता था. वहीं इस साल फिल्म 'टू किल अ टाइगर'  इकलौती भारतीय फिल्म जो ऑस्कर 2024 में हुई नॉमिनेट हुई है. 



ये भी पढ़ें: Oscars 2024: किसी ने मारा थप्पड़ तो किसी ने भाई को किया लिप किस, जानें ऑस्कर से जुड़े ये बड़े विवाद