नई  दिल्ली: कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मणिकर्निका: द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और फिल्म की एडिटिंग चल रही है. इसी बीच अब कंगना ने फिल्म के सीन के बारे में खुलासा करते हुए देश के हालातों पर कमेंट किया है.

देश के मुद्दों पर बात न करने पर स्टार्स पर भड़कीं कंगना, कहा- आप क्यों हैं सक्सेसफुल?

कंगना ने कहा बताया कि फिल्म में एक सीन था जिसमें दिखाया जाना था जिसमें रानी झांसी एक गाय के बच्चे को बचाते हुए दिखाना था. लेकिन इस सीन लेकर कंगना ने बात की और लंबे डिस्कशन के बाद ये तय किया गया कि हम फिल्म में गाय के बच्चे की जगह किसी और जानवर को बचाने का सीन फिल्माएंगे. कंगना ने ये भी बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, उन्होंने कहा कि हम अगर फिल्म में गाय के बच्चे को बचाते हुए दिखाते तो ऐसा लगता जैसे हम गौरक्षक हैं और झांसी की रानी भी एक गौरक्षक थी.

उन्होंने कहा कि हम देश में चल रहे इस विचारधारा का समर्थन नहीं करना चाहते थे. गाय को बचाने के नाम पर होने वाली मॉब लिचिंग पर कंगना ने कहा, आपके अंदर बुरा महसूस करते हैं विरोध करना चाहते हैं. एक जानवर को बचाने के नाम पर भीड़ द्वारा लिंचिंग की जा रही है. आपको दुख होता है ये सोचने पर मजबूर हैं कि आखिर क्या है जो गलत है?

2019 चुनाव से पहले अभिनेत्री कंगना रनौत ने पीएम मोदी को लेकर दिया ये बड़ा बयान

इसी दौरान कंगना ने बीजेपी और अमित शाह का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, लिबरल कौन है? ये वो लोग हैं जो आपको तब तक अपने साथ नहीं आने देते हैं जब तक आप भी उनसे नफरत नहीं करते जिनसे वो करते हैं. अगर ये देश के भले के लिए है तो आप बीजेपी से नफरत करने से भी गुरेज नहीं करेंगे. ठीक है आप सब पर यकीन कीजिए.. और मान लीजिए कि जो भी हो रहा है वो प्रैक्टिकली अमित शाह ही कर रहे हैं. लेकिन मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि आखिर जब ये सब हो रहा है तो वो लिबरल्स कहा हैं, वो क्या कर रहे हैं देश के लिए?.

कंगना रनौत ने की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ, बोलीं- 'देश को गड्ढे से निकालने के लिए उन्हें एक 

कंगना का बीजेपी की ओर झुकाव किसी से छिपा नहीं है. इससे पहले भी वो देश के पीएम की तारीफ कई मंचों पर कर चुकी है. हाल ही में कंगना ने कहा था, ‘’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जहां कहीं भी हैं अपने माता-पिता की वजह से नहीं बल्कि अपनी मेहनत की वजह से यहां तक पहुंचे हैं. उन्हें आने वाले पांच साल के लिए और मौका मिलना चाहिए, क्योंकि देश को गड्ढे से निकालने के लिए पांच साल काफी कम समय है.’’