नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना एक बार फिर से ''टॉक ऑफ द टाउन'' बन गईं हैं. हाल  ही में 'इंडियाज बेस्ट सुपरस्टार' में शामिल हुई कंगना रनौत से शो में उनकी शादी और लव लाइफ के बारे सवाल किए गए जिनका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया. जवाब ही नहीं कंगना ने इस शो के दौरान वो कविता भी सुनाई जो उन्होंने तब लिखी थी जब वो किसी से प्यार किया करती थीं.


शो में उनसे शादी की योजना के बारे में पूछा गया जिसपर कंगना ने हंसते हुए कहा, ''मैं नहीं जानती समाज में ऐसी धारणा क्यों बनी हुई है कि तीस साल की उम्र तक लड़की को शादी कर लेनी चाहिए. ये बहुत ही खराब है. मैं इतनी जल्दी शादी नहीं करने वाली और अभी तो मैं तीस साल की भी नहीं हूं.''


इसके बाद शो में एक रोमांटिक परफॉर्मेंस के बाद कंगना से उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा गया. लव लाइफ के बारे में बेबाकी से बात करते हुए कंगना बोलीं, ''मेरे इश्क के किस्से तो सारे अखबारों में लिखे गए हैं.''

कंगना का इशारा किस ओर था ये तो सभी जानते हैं. वो इस सवाल पर यहीं नहीं रुकीं, इसके आगे कंगना ने कहा, ''इश्क की आंखो में खुदा देखा है हमने, ना वो रोशनी थी ना अंधेरा, ना जानें कौन सा मंजर देखा है हमने''.

कंगना ने बताया ये कविता उन्होंने उन दिनों लिखी थी जब वो किसी से प्यार करती थीं. दरअसल हाल ही में कंगना करन जौहर और रोहित शेट्टी के टेलीविजन रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट सुपरस्टार' में शामिल हुईं थीं जहां उन्होंने करण जौहर को लगे लगाया.

ये इसलिए स्पेशल था क्योंकि काफी समय से कंगना और करण के बीच नेपोटिज्म को लेकर आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा था. इसी शो के दौरान कंगना ने एक बार फिर से अपनी लव लाइफ के बा़रे में भी खुलकर बातें की.

कंगना की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'मणिकर्णिका' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो रानी लक्ष्मीबाई का किरदार पर्दे पर उकेरती नजर आने वाली हैं. इससे पहले आखिरी बार कंगना फिल्म 'सिमरन' में नजर आई थीं. इस फिल्म की कहानी से ज्यादा दर्शकों को कंगना की एक्टिंग पसंद आई थी.