Vikram Box Office Collection: साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक कमल हासन (Kamal Haasan) ने बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है. कमल हासन ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म विक्रम (Vikram) से सबका दिल जीत लिया है. जिसकी बदौलत इस फिल्म ने बॉक्स पर बंपर कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. कमल हासन की विक्रम ने कमाई के मामले में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज और अदिवी सेष मेजर को बहुत पीछे छोड़ दिया है. इस बीच जानते हैं विक्रम के दूसरे दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में


दूसरे दिन ही विक्रम ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा 


बडे़ पर्दे पर फैन्स ने कमल हासन की दमदार वापसी को काफी सराहा है, यही कारण है कि उनकी फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. पैन इंडिया विक्रम ने ओपनिंग डे पर दुनियाभर में 58 करोड़ की बंपर कमाई की थी, इसके बाद दूसरे दिन कमल हासन स्टारर इस फिल्म ने कुल 42 करोड़ का बिजनेस किया. जिसके आधार पर पिछले दो दिनों में ही विक्रम ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की कमाई कर ली है. इस मामले में विक्रम ने सुपरहिट फिल्म केजीएफ 2 और आर आर आर की बराबरी कर ली है. ऐसे में जिस तरीके से विक्रम बिजनेस कर रही है उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म पहले वीकेंड में लगभग 130-140 करोड़ की वर्ल्डवाइड इनकम कर सकती है. ये आकंड़े ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने जारी किए हैं.






पृथ्वीराज और मेजर का बॉक्स ऑफिस पर चटाई धूल 


इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर पृथ्वीराज, विक्रम और मेजर को एक साथ रिलीज किया गया. लेकिन कमल हासन की विक्रम ने मेजर और सम्राट पृथ्वीराज को धूल चटाते हुए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. कमाई के मामले जहां एक्टर अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज (Prithviraj) दूसरे दिन भी 50 करोड़ तक का बिजनेस नहीं कर सकी है. तो वहीं अदिवी सेष की मेजर (Major) का हाल और भी बुरा है और फिल्म दूसरे दिन तक कुल 20 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर सकी है. 


Watch: ट्विंकल खन्ना ने शाहरुख के गाने 'जादू तेरी नज़र' पर दिखाया अपना नया टैलेंट, वीडियो देख आप कहेंगे वाह


Ayan Mukerji को दोबारा रिलीज करना पड़ा 'Brahmastra' का टीजर, वजह जान आप भी हो जाएंगे खुश