Jug Jugg Jeeyo Review: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन तले बनी फिल्म जुग जुग जियो रिलीज हो गई है. हर तरफ जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) की चर्चा काफी तेजी से हो रही है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी जुग जुग जियो ट्रेंड कर रही है. इस बीच हिंदी सिनेमा के फेमस फिल्म मेकर ने एक्टर वरुण धवन की फिल्म जुग जुग जियो का रिव्यू किया है. जिसके तहत उन्होंने इस फिल्म को फ्लॉप बताते हुए वरुण धवन (Varun Dhawan) पर तंज कसा है.
इस फिल्म मेकर ने उड़ायी जुग जुग जियो की धज्जियां
जुग जुग जियो फिल्म का सभी लोग काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में डायरेक्टर राज मेहता की जुग जुग जियो रिलीज के ही दिन सुर्खियों में बनी हुई है. हर तरफ इस फिल्म के रिव्यू की बातचीत की जा रही है. इस बीच हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और फिल्म मेकर कमाल राशिद खान भला कैसे जुग जुग जियो का रिव्यू न करते. दरअसल केआरके ने जुग जुग जियो का रिव्यू करते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कई सारे ट्वीट किए हैं. उनमें से एक ट्वीट में केआरके ने कहा है कि 'भारत में दर्शकों की कमी से जुग जुग जियो के 25% शो को कैंसिल कर दिया गया है. आखिर लोग करण जौहर की इस पंजाबी फिल्म को क्यों देखें. और वरुण धवन तो ओवर एक्टिंग का सम्राट हैं.'
फैन्स ने की केआर की आलोचना
कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) के इस रिव्यू के बाद फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर आडे़ हाथों ले लिया है. एक यूजर ने केआरके से कहा है कि 'वरुण धवन को ओवर एक्टिंग का सम्राट बोलने से पहले उनकी बदलापुर फिल्म को देख लें'. अन्य यूजर ने लिखा है कि 'केआरके आप के आधे से ज्यादा फिल्म रिव्यू गलत साबित होते हैं, ऐसे में आप रिव्यू न किया करें.'