Ganesh Acharya Sexual Harassment Case: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Choreographer Ganesh Acharya) को यौन उत्पीड़न मामले में जमानत मिल गई है. मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने गणेश आचार्य को जमानत दी. कोरियोग्राफर पर एक महिला डांसर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने गणेश आचार्य के खिलाफ एक चार्जशीट दायर की थी. इसी मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. बता दें कि यह मामला दो साल पुराना है.


कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Choreographer Ganesh Acharya) गुरुवार को अदालत के समक्ष पेश हुए, जिसके बाद जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें मामले में राहत देते हुए जमानत की याचिका मंजूर कर ली है. गणेश आचार्य पर इस महिला ने फरवरी साल 2020 में यौन उत्पीड़न मामले (Sexual Harassment Case) का केस दर्ज कराया था. 


2020 का है मामला


महिला ने कोरियोग्राफर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब वो गणेश आचार्य के ऑफिस में काम करने के लिए जाती थी, तो उस पर गलत टिप्पणियां करने के साथ ही अश्लील वीडियो भी देखने के के लिए मजबूर किया गया. महिला ने आगे यह भी बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया गया. इसके साथ ही महिला ने यह भी आरोप लगाया कि इसी वजह से छह माह के बाद ही भारतीय फिल्म और टेलीविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन के द्वारा उसकी सदस्यता भी समाप्त कर दी गई. महिला ने आगे यह भी बताया कि आचार्य ने अन्य महिलाओं का भी यौन शोषण किया है.


वहीं कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत करार दिया था. उन्होंने कहा था कि ये सब उन्हें फसाने की साजिश की गई है. इतना ही नहीं गणेश आचार्य ने उस महिला के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकता भी दर्ज करवाई थी.



ये भी पढ़ें:


Karan Tejasswi Video: करण कुंद्रा ने 'लड्डू' तेजस्वी के साथ शेयर की क्यूट मूमेंट्स की वीडियो, फैंस बोले- 'कितने प्यारे हैं'


Mahira Sharma On TV Serial: टीवी पर ऐसे सीन करने से माहिरा शर्मा ने किया साफ इनकार, बोलीं 'मैं इसके खिलाफ हूं...'