Kamal Rashid Khan on Rajkumar Hirani: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) और सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्म दुनकी (Dunki) के माध्यम से फैन्स को एंटरनेट करने के लिए तैयारी कर रहे हैं. ये पहला मौका है जब किंग खान राजकुमार हिरानी के साथ किसी फिल्म में काम करने वाले हैं. इस बीच हिंदी फिल्म एक्टर कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) ने फिल्म दुनकी को लेकर राजकुमार हिरानी पर निशाना साधते हुए ये बड़ी चुनौती दे दी है. 

केआरके ने राजकुमार हिरानी पर कसा तंज

गौरतलब है कि केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में कमाल राशिद खान ने लिखा है कि- ''सर राजकुमार हिरानी आप बॉलीवुड के नंबर एक डायरेक्टर हैं लेकिन मैं फिर भी आपको चुनौती दे रहा हूं कि यदि आपकी फिल्म दुनकी सुपरहिट होती है तो मैं फिल्मों का रिव्यू करना छोड़ दूंगा. वहीं अगर आपकी यह फिल्म फ्लॉप होती है तो आप फिल्मों का डायरेक्शन करना बंद कर देना. अब देखना यह है कि क्या आप मेरा चैलेंज कबूल करते हैं या नहीं.

ऐसे मिले लोगों से जबाव

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) पर कमाल राशिद खान (KRK) के इस तंज के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी हैं. जिसके तहत एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि ''आप राजकुमार हिरानी को डायरेक्शन के बारे में जानकारी न दें. आप सिर्फ ट्विटर पर ही ज्ञान दे सकते हैं.'' एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ''यदि दुनकी सुपरहिट होती है तो आप इस ट्वीट को डिलीट कर दोगेऔर कुछ नहीं करोगे.'' 

‘बिदाई’ फेम एक्ट्रेस Sara Khan को फिर मिला प्यार, इस शख्स को कर रही हैं डेट!

Mira Kapoor Photos : सन किस्ड फोटोज में दिखी मीरा कपूर की नेचुरल ब्यूटी, देखें तस्वीरें