Sara Khan Relationship: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सारा खान (Sara Khan) को ‘सपना बाबुल का.. बिदाई’ से पहचान मिली. इसके बाद वो कई सीरियल्स में नजर आईं, जिनमें ‘प्रीत से बंधी ये जोड़ी राम मिलाई जोड़ी’, ‘जुनून- ऐसी नफरत तो कैसा इश्क’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे फेमस शोज शामिल हैं. वह ‘बिग बॉस’ और ‘लॉक अप’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं. कोई शक नहीं है कि, उनकी प्रोफेशनल लाइफ काफी अच्छी रही है, लेकिन उनकी निजी जिंदगी ने ज्यादा लाइमलाइट बटोरी है.


प्यार में हैं सारा खान!


नेशनल टीवी पर शादी करना हो या फिर पति से तलाक और विवाद हों, सारा खान कई बार हेडलाइंस में छाई रहीं. हालांकि, लगता है कि अब सारा खान अपनी लव लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना चाहती हैं. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह प्यार में हैं, लेकिन वह इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं. ‘ई-टाइम्स’ ने सूत्र के हवाले से खुलासा किया है कि, सारा को एक पायलट से प्यार हो गया है.


इस शख्स को डेट कर रही हैं सारा खान!


रिपोर्ट के मुताबिक, सारा खान पायलट शांतनु राजे को डेट कर रही हैं. दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी और फिर वे दोस्त बन गए थे. कहा जा रहा है कि, दोनों करीब 1 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. सारा जल्द ही शांतनु के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर सकती हैं. सारा, शांतनु के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई देने वाली हैं. उनके गाने का नाम ‘बारिश बन के आना’ है, जिसे लीजेंड सिंगर मोहित चौहान ने गाया है.


सारा खान का तलाक


आपको बता दें कि, ‘बिग बॉस 4’ में सारा खान ने अपने बॉयफ्रेंड अली मर्चेंट से शादी की थी. हालांकि, ये शादी महज एक साल के अंदर ही खत्म हो गई. सारा ने पति अली पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप भी लगाया था.


यह भी पढ़ें


Sonali Bendre Cancer Hospital : 4 साल बाद उसी हॉस्पिटल में पहुंचीं सोनाली बेंद्रे, जहां हुआ था एक्ट्रेस का कैंसर का इलाज


Saif Kareen Son Jeh: बुआ सबा ने शेयर की जेह बाबा की प्यारी-प्यारी फोटो, फैंस बोले- ये तो बिल्कुल बेबो है